नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (14 अप्रैल) को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। दिल्ली स्थित आप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बाबा साहेब और शहीद भगत सिंह जी को अपना आदर्श मानती है और उनके पदचिन्हों पर आगे बढ़ती है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “आज देश के कई राजनीतिक दल और नेता बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देने का झूठा दिखावा कर रहे हैं। ये लोग बाबा साहेब के विचारों को नहीं मानते बल्कि उन्हें श्रद्धांजलि देने का दिखावा करते हैं।

बढ़ाने की इजाजत नहीं दी

केजरीवाल ने कहा, ”बाबा साहब ने शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी थी, लेकिन आज दिल्ली में जो हो रहा है, वह बहुत दुखद है। जब दिल्ली में हमारी सरकार बनी, तो हमने निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी, लेकिन जैसे ही भाजपा की सरकार आई, निजी स्कूल भेड़ियों की तरह उन पर टूट पड़े। निजी स्कूल बच्चों का शोषण कर रहे हैं और सरकार इस शोषण में स्कूलों का साथ दे रही है। भाजपा ने गुजरात में शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया और अब वे दिल्ली में भी इसे बर्बाद कर देंगे।” उन्होंने कहा, ”मैं सोचता था कि आजादी के 75 साल हो गए हैं, मैं सोचता था कि शिक्षा में सुधार क्यों नहीं हो रहा है।

गरीबों को जीने भी नहीं देते

अगर शिक्षा में सुधार हो जाए, तो एक पीढ़ी में गरीबी खत्म हो जाएगी। मुझे लगता था कि इन्हें करना नहीं आता, ये कर नहीं पाते। जिस तरह से ये दिल्ली की शिक्षा को बर्बाद करने में लगे हैं, मुझे पूरा यकीन है कि ये लोग जानबूझकर लोगों को अनपढ़ रखना चाहते हैं।” अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर इस देश को अनपढ़ और अशिक्षित रखने की साजिश की है। ये लोग सिर्फ दिखावे की मजबूरी में बाबा साहब का सम्मान करते हैं। ये लोग दलितों, पिछड़ों और गरीबों को जीने भी नहीं देते।

ये भी पढ़ें: मुस्लिम युवती के साथ हिंदू युवक…. चोटी खींची जा रही, आखिर धर्म में कौन बिगाड़ रहा माहौल!