BSNL Recharge Plan: सिर्फ इस रिचार्ज में मिलेगी 150 दिन की वैलिडिटी! शानदार ऑफर

By

Himansh

BSNL Recharge Plan: बीएसएनएल कंपनी को भारतीय बाजारों की रीढ़ की हड्डी माना जाता है। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसकी शुरुआत सबसे पहले हुई थी और इनके द्वारा लोगों को महंगे ही नहीं बल्कि सस्ते प्लान भी उपलब्ध कराए जाते हैं।

ताकि लोग इस प्लान का इस्तेमाल करके अपने 28 दिन से लेकर 365 दिन तक का मजा ले सकें। ऐसे में बीएसएनएल कंपनी ने लोगों को बेहद सस्ते दाम में 150 दिनों की वैधता वाले रिचार्ज प्लान उपलब्ध कराए हैं। जिसके बारे में जानना बेहद जरूरी है।

Also Read: Good news came for central employees as soon as the government was formed, a proposal of 50% pension guarantee

बीएसएनएल कंपनी आज से ही नहीं बल्कि पहले से ही लोगों के बीच सबसे मशहूर कंपनियों में से एक है। जिसके तहत बीएसएनएल कंपनी द्वारा शुरू से ही लोगों को काफी अच्छी सुविधाएं दी जाती हैं। यही वजह है कि लोग आज भी इस कंपनी से जुड़े हुए हैं।

बीएसएनएल के सस्ते रिचार्ज प्लान

यह उन सभी लोगों के लिए अच्छी खबर है जो इस प्लान का इस्तेमाल करना चाहते हैं। क्योंकि फिलहाल बीएसएनएल कंपनी द्वारा एक नया प्लान उपलब्ध कराया गया है। जिसमें आपको सिर्फ 397 का भुगतान करना होगा और इस प्लान में आपको 150 दिनों की वैधता वाला ऑफर मिलेगा। साथ ही इसमें आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Also Read: Business Updates: The number of new EPFO ​​members has declined

STV_397 के नाम से रिचार्ज प्लान को बीएसएनएल कंपनी ने ऑफिशियल लिस्ट में जारी किया है। जिसके तहत कंपनी की तरफ से लोगों को इस तरह का सस्ता प्लान मुहैया कराया जाता है। जिससे ग्राहक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और पूरे 5 महीने तक प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बीएसएनएल कंपनी की तरफ से 30 दिनों के लिए रिचार्ज प्लान में देशभर में आपके नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का ऑफर दिया जाता है। इसके साथ ही आपको 2GB डाटा ऑफर किया जाता है। अगर आप प्रीपेड का इस्तेमाल करते हैं। तो आपको 60 जीबी तक डाटा के साथ 100 एसएमएस भी मुहैया कराए जाते हैं।

Also Read: Ajit Pawar made Congress poll hole; The decision to stop the old pension is Congress’s

Himansh के बारे में
Himansh With 3 years of experience as a content writer, Himansh crafts informative and engaging articles across a wide range of topics. His expertise spans personal finance, government schemes (Yojana), the latest automotive news, ever-changing technological trends, and the dynamic business world. Himansh's ability to adapt his writing style to each subject ensures his readers receive clear and valuable information, regardless of the category. Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow