General Knowledge, Trending Quiz : भारत का इतिहास (GK Quiz) यह इतना बड़ा है कि इसको याद करने एक से एक खुद को जीनियस समझने वाले भी फेल हो जाते हैं. सभी सवालों के जवाब को याद करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है.

कुछ लोगों को लगता है कि उन्हें सभी प्रश्‍नों के उत्‍तर पता होते हैं, मगर उनके लिए ऐसा सोचना गलत है. सरकारी नौकरी के लिए होने वाले इंटरव्यू में अक्सर ऐसे सवाल कैंडिडेट्स से पूछे जाते हैं, जो आसान होने के बाद भी उम्मीदवारों को कंफ्यूज कर देते हैं.

ये सवाल जनरल नॉलेज से जुड़े होते हैं. आसान सवालों में भी कई बार उम्मीदवार फंस जाते हैं. आज हम आपके लिए यहां कुछ ऐसे प्रश्‍नों को उनके उत्‍तर के साथ आये हैं, जो जॉब इंटरव्‍यू में ज्‍यादातर पूछे जाते हैं.

Read More: IAS Interview Questions: दुनिया का पहला नोट किस देश में छपा था? 90% लोगों को नहीं पता होगा सही जवाब

Read More: Optical Illusion : ले लीजिए 30 मिनट , ढूंढ पाए फोटो में छिपी ‘मां’ तो कहे जाएंगे आप सबके बाप!

अगर आप किसी चीज की तैयारी कर रहे हैं, तो ऐसे सवाल आपके लिए काफी ही ज्यादा मददगार साबित हो सकते हैं. यदि आपको इन प्रश्‍नों के उत्‍तर पता हैं तो फिर आप बहुत ही ज्यादा होशियार हैं. तो आईये इन सवालों पर डालते हैं एक नजर:-

सवाल – भारत का वो कौन सा शहर है, जिसे हम हर दूसरे भी खाते भी हैं?
जवाब – शिमला.

gk question 2

सवाल – ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हम कभी भी देख नहीं सकते हैं?
जवाब – हवा को सिर्फ और सिर्फ महसूस किया जा सकता है.

सवाल – वो कौन सी चीज है, जो खेत में हरी बाजार में काली और घर में लाल होती है?
जवाब – चायपत्ती खेत में हरी होती है, बाजार में काली और घर आने पर लाल होती है.

सवाल – कौन-सा जानवर त्वचा के जरिये सांस लेता है?
जवाब – मेंढक

सवाल – वह कौन सी चीज है जब वो रोजाना डूबती है तो उसे कोई बचाता है?
जवाब – सूरज

Read More: IAS Interview Question: हमारे शरीर का कौन सा पार्ट है, जहां पसीना नहीं… जानिए रोचक सवालों के जवाब

Read More:  Optical Illusion: सिर्फ एक फोटो में 5 अंतर बताने में लोगों के ‘दिमाग का दही’ हो गया, आप भी कीजिये एक बार ट्राई

सवाल – पाकिस्तान की राष्ट्रीय मिठाई कौन सी है?
जवाब – गुलाब जामुन है.

सवाल – कौन सा पक्षी हवा में उड़ते उड़ते पानी पीता है?
जवाब – हरियाल पक्षी

gk question 1

सवाल:ट्रेन को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाब: लौह पथ गामिनी

सवाल: किस देश में हर साल राष्ट्रपति बदला जाता है?
जवाब: स्विट्जरलैंड

सवाल: वह कौन सा फूल  होता है, जो 12 सालों में एक बार खिलता है
जवाब: नीलकुरिंजी

सवाल: उल्लू अपने सिर को कितने डिग्री तक घुमा सकता है?
जवाब: 270 डिग्री

Latest News