ITEP ITEP course: NCT की तरफ से बीएड कोर्स को लेकर एक नया नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इसके बाद सभी का यह सवाल होता है कि 4 वर्षीय B.ED क्या खत्म होने वाली है. इसकी जगह कौन सा नया कोर्स स्टार्ट होने वाला है. कहीं ऐसी फेक न्यूज़ भी आती है. इन सभी सवालों के जवाब हम आपको इस आर्टिकल में देंगे.

B.Ed की जगह कौन सा नया कोर्स हुआ शुरू

12वीं के बाद होने वाले कोर्स में कुछ बदलाव किया गया है. 12वीं के बाद होने वाले 4 वर्षीय B.ed कोर्स में कुछ बदलाव किए गए हैं. B.Ed कोर्स की जगह अब एक नया कोर्स शुरू किया गया है जिसका नाम है ITEP . इस कोर्स को आप 12वीं के बाद ही कर सकते हैं.

ITEP कोर्स हुआ शुरू

जो भी व्यक्ति 12वीं के बाद टीचर बनना चाहता है वह 12वीं के बाद B.ed की जगह इस कोर्स को भी कर सकते हैं. पहले सभी स्टूडेंट 12वीं के बाद बीएससी BA या किसी ग्रैजुएट डिग्री के साथ-साथ 2 वर्षीय बीएड कर रहे थे. अब यह कोर्स मान्य नहीं माना जाएगा इसकी जगह आपको ITEP का नया 4 वर्षीय कोर्स शुरू किया गया है.

2030 के बाद ITEP होगा अनिवार्य

आपको बता दे की 2030 के बाद यह कोर्स टीचर बनने के लिए अनिवार्य कर दिया जाएगा. यदि आपको प्राइमरी टीचर भी बना है 2030 के बाद B.ed कोर्स की मानता नहीं रहेगी इसलिए आपको यह कोर्स ही करना पड़ेगा.

ITEP कोर्स में कैसे मिलेगा एडमिशन

ITEP कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको पहले एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा. इस एंट्रेंस एग्जाम में जिन भी बच्चों के ज्यादा नंबर आएंगे उसे ही इस कोर्स में एडमिशन मिलेगा.

जरूरी सूचना

यदि आप अभी 12वीं के एग्जाम दे रहे हैं तो आपको पहले ही इसके बारे में जानकारी पहुंच रहे हैं ताकि आप एक सही करियर को कस कर सके. बाद में आपको पछताना न पड़े.

Vishu Sharma is an experienced journalist who has been in the media industry for approximately 3 years. She began her career at News BBN Channel and has since worked for various other media channels. However,...