नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) एंव प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 60 कांस्टेबल (UP Police Vacancy 2025) का फाइनल रिजल्ट का ऐलान किया गया है। इसको आप uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं। परिणाम जारी करने के बाद यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के द्वारा युवाओं को तोहफा दिया जा चुका है।

भर्ती बोर्ड द्वारा सभी चयनित 60244 अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की लिस्ट जारी की गई है। इसके पहले लिखित परीक्षा के दौरान पास होने वाले अभ्यर्थियों को डीवी, पीएसटी और पीईटी राउंड को लेकर बुलाया गया।

भर्ती परीक्षा में अनारक्षित वर्ग की 24102 वैकेंसी के लिए, ईडब्ल्यू वर्ग के 6024 पदों के लिए, ओबीसी के 16264 पदों के लिए, एससी के 12650 पदों के लिए और एससी पदों के लिए 1204 अभ्यिर्थियों का चयन हुआ है।

यहां पर चेक करें कटआफ

ईडब्ल्यूएस-209.26396
ओबीसी- 216. 58607
एससी- 196. 17614
एसटी- 17. 03020

यूपी पुलिस ने जारी किया रिजल्ट

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा रिजल्ट की छह लिस्ट का ऐलान किया गया है। पहली लिस्ट की बात करें तो सभी वर्गों के चयनित अभ्यिर्थियों के नामों की सूची शामिल है। यानी यह ओवरआल लिस्ट जारी हुई है। इसमें सभी सफल हुए अभ्यिर्थियों के नाम दिए गए हैं।

दूसरी लिस्ट में सभी सफल होने वाले अभ्यिर्थियों के नाम मौजूद है। तीसरी लिस्ट में ईडब्ल्यूएस वर्ग, चौथा ओबीसी, पांचवी वाली एससी और छठी तो एसटी वर्ग के सफल अभ्यिर्थियों की सूची दी गई है।

अभ्यर्थियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

यूपी पुलिस कास्टेबल पीईटी राउंड के दौरान सफल अभ्यर्थियों में लिखित परीक्षा में हर एक अभ्यर्थियों को नार्मनालाइज्ड क्रम के मुताबिक ही प्रत्येक कैटगरी के अभ्यर्थियों की एक चयन सूची आरक्षण नीति को ध्यान में रखकर तैयार किया जा चुका है। सफल अभ्यर्थियों को पूरे 9 महीने तक की ट्रेनिंग दी जाएगी। अभ्यर्थियों के एक महीने की ट्रेनिंग यूपी के सभी 75 जिलों मे दी जानी है।

30 हजार भर्तियों भरी जाएगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विधानसभा में ऐलान किया गया कि जल्द ही 30 हजार पदों को निकाला जाना है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 2017 में अभी के लिए 1.56 लाख विभिन्न पदों पर वैकेंसी आ चुकी हैं।