Anupama Spoiler: आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा तपस्या का बड़ा संकट! बेटे अंश की पढ़ाई और उसके बर्ताव को लेकर परेशान तपस्या उसे समझाने की कोशिश करेंगे। लेकिन एक बड़ा धमाका होगा जब अंश बताएगा कि वनराज ने उसे बताया है कि तपस्या उसके असली पिता नहीं हैं! इतना ही नहीं, अंश ये भी कहता है कि तपस्या उसे प्यार नहीं करते। वहीं, दिव्या भी इस मामले में कूद पड़ेगी और तपस्या को जमकर लताड़ लगाएगी। क्या होगा आगे? पढ़िए पूरी डिटेल…

दिव्या-तपस्या के रिश्ते पर संकट

तपस्या और दिव्या की लड़ाई बढ़ती ही जा रही है। तपस्या चिल्लाते हैं कि दिव्या बार-बार ये क्यों दोहराती है कि अंश उनका असली बच्चा नहीं है? वो कहते हैं कि अगर उन्हें पता होता कि शादी के बाद दिव्या इतनी बदल जाएगी तो शायद शादी से पहले ही इस रिश्ते को परख लेते। इस पर दिव्या हद पार कर जाती है और कहती है कि अब पछता रहे हो कि शादी करके गलती की? शाह निवास में तो दिव्या-तितु के बीच का पारा चढ़ ही रहा है, वहीं आश्रम में भी सब ठीक नहीं चल रहा।

अनुज-बाला बनेंगे एक-दूसरे का सहारा

अनुपमा और नंदिता पड़ोस में दिव्या-तितु की लड़ाई सुन लेती हैं। दोनों तपस्या से सहानुभूति जताती हैं और कहती हैं कि दिव्या को अच्छे जीवनसाथी की कदर नहीं है। दूसरी तरफ, बाला और अनुज कपाड़िया की बातचीत होती है। इंदिरा के जाने की बात सुनकर बाला को अफसोस होता है कि वो दिल की बात नहीं बता पाए। तब अनुज कपाड़िया उन्हें सलाह देते हैं कि अभी देर नहीं हुई है, दिल की बात समय रहते कह देनी चाहिए। अनुज को भी बाला ये सलाह देते हैं कि अनुपमा उनसे प्यार करती हैं, वो भी अपना रिश्ता खराब न करें। ये सुनकर अनुज एक्शन मोड में आ जाते हैं और अनुपमा से प्यार का इज़हार कर देते हैं।

अनुपमा-अनुज के बीच सबकुछ होगा ठीक

अनुज कपाड़िया फिर अनुपमा से पूछते हैं कि वो उनकी आड़्या ढूंढेंगी? तब अनुपमा कहती हैं कि दोनों मिलकर अपनी बेटी ढूंढेंगे। पूरा आश्रम मिलकर इंदिरा बेन को विदाई देता है और ये एक भावुक पल बन जाता है। जाते-जाते अनुपमा इंदिरा के बेटे को चेतावनी देती हैं कि इस बार वो अपनी मां को किसी भी तरह की परेशानी देने की हिम्मत न करें। सबके मन भावुक हो जाते हैं। जाने के बाद जब बाला इंदिरा को मिस कर रहे होते हैं तो सागर जाकर अनुपमा को इसकी वजह बताते हैं।

WhatsApp Image 2024 08 08 at 2.31.11 PM jpeg

इंदिरा के जाने पर पूरा आश्रम भावुक

अनुपमा जाकर सीधे बाला काका से इस बारे में बात करती हैं। वो डरते हुए अपने दिल की बात बताते हैं और कहते हैं कि उन्हें खुद नहीं पता चला कि उन्हें इंदिरा की बातें और आदतें अच्छी लगने लगीं और वो उन्हें पसंद करने लगे। बाला अनुपमा से नाराज़ न होने की बात कहते हैं। इस पर अनुपमा अपनी और अनुज की लव स्टोरी बताती हैं और उन्हें बिल्कुल भी असहज महसूस न करने के लिए कहती हैं। अनुपमा पूछती हैं कि बाला ने कभी इंदिरा को अपनी फीलिंग्स क्यों नहीं बताईं? तब बाला कहते हैं कि उन्हें डर था कि इंदिरा उन्हें रिजेक्ट कर देंगी।

Latest News