इंटरनेशनल मैगजीन में छपा शाहरुख खान पर आर्टिकल, इंटरनेट पर तेजी से हुआ वायरल

Avatar photo

By

Priyanka Singh

नई दिल्ली। बॉलीवुड के रोमांस किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान को फीचर करता हुआ एक आर्टिकल, वायरल हो रहा है। दरअसल, उनके फैन्स इसे काफी उत्साह के साथ हर प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं।

इस आर्टिकल का टाइटल है “द थोरोगली गुफी, अंडेनियाबली सेडक्टिव, ऑल इन वन चार्म शाहरुख खान” जो बॉलीवुड के मशहूर आइकन की अनोखी करिश्मा और उनके कई पहलुओं वाले परसोना को समेटे हुए है।

Also Read: ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही Hina Khan ने कीमोथेरेपी से पहले कराया फोटोशूट, अस्पताल में भी दिखा बुलंद हौसला , फैंस दे रहे हैं हिम्मत

न्यूयॉर्क की प्रेस्टीजियस एंटरटेनमेंट और कल्चर मैगजीन, वल्चर ने यह आर्टिकल पब्लिश किया है, जो शाहरुख खान के शुरूआती दिनों से लेकर बॉलीवुड के सबसे इनसाइडर सर्किल तक उनके ट्रांसफॉर्मेशन की बात करता है। शाहरुख खान की यह जर्नी एक जुनून और एक्सीलेंस का सबूत है, जिसमें उनके आउटसाइडर से इनसाइडर बनने का सफर उभरता है।

“वो एक रेयर आउटसाइडर हैं, जो बॉलीवुड का बेहतरीन इनसाइडर बन गए, एक अच्छे से एजुकेटेड कॉन्वेंट-स्कूल बॉय जो अनजान नेपी बेबीज के बीच है जो कुछ नहीं जानते। जैसा कि सजेस्ट किया गया है, उनकी रेपुटेशन काफी अच्छी है, उन अफवाहों से दूर जो कइयों की उनके साथियों के साथ बुरे या हिंसक व्यवहार को लेकर सामने आती हैं।

Also Read: Anupama शो से हुआ श्रुति का पत्ता साफ़, जाते समय कहा- मुझको लता है अभी सब खत्म…

कॉलेज में, खान ने एक्टिंग की पढ़ाई शुरू की और कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री को पहले ही छोड़ दिया ताकि वह एक्टिंग करियर में आगे बढ़ सकें। अपने मिड 20s में, जब वो एक घरेलू नाम नहीं थे, उन्होंने गौरी छिब्बर से शादी की, एक होमटाउन लवर, एक दिल्ली की लड़की जिसे वो तब से जानते थे जब वो 18 के थे और वो 14 की थी, एक इंटरव्यू के अनुसार जो उन्होंने 2005 की बीबीसी डॉक्यूमेंट्री द इनर लाइफ ऑफ शाहरुख खान में दिया था। बाद में वह बॉम्बे में सेटल हुए, शहर जहाँ उनकी दूसरी ज़िंदगी शुरू हुई।”

आर्टिकल सिर्फ शाहरुख खान के शानदार करियर को ही सेलिब्रेट नहीं करता, बाल्की ‘ब्रांड SRK’ की दशक भर की एंडरिंग रिलेवेंस में भी गहराई से उतरता है।

“शाहरुख वर्सेटाइल और सेंशुअल हैं, फिर भी वे इंटरव्यू और सोशल मीडिया पर हमेशा विनम्र और संतुलित रहते हैं, जैसे उन्होंने कोई स्टेट्समैनलाइक जैसी सेलिब्रिटीहुड के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया हो।

Also Read: Haryanvi dancer Sunita Baby ने घुमाई ऐसे कमरिया कि जमकर नाची लोगों की भीड़, खूब बरसे नोट

57 की उम्र में भी, वो अब भी 1990 के दशक के बॉलीवुड सुपरस्टारडम की एक झलक देते हैं। उनके लिए ब्रांड SRK निकनेम बहुत सही लगता है, शायद अनजाने में ही एक पॉपुलिस्ट गोल्डन गूस के लिए जो अपनी इमेज, नेम और एंडोर्समेंट को बॉलपाइंट पेंस और एयर कंडीशनर्स जैसे अनसेक्सी प्रोडक्ट्स तक को भी देने के लिए तैयार हैं।”

इस शानदार पीस में शाहरुख खान को बॉलीवुड के सबसे बड़े और सबसे वर्सेटाइल हीरोज में से एक के रूप में सेलिब्रेट किया गया है। उनकी फैन फॉलोइंग बॉर्डर्स और कल्चर से कहीं आगे हैं।

“SRK में ऐसा क्या है? वह एक समय पर बॉलीवुड के सबसे बड़े और सबसे वर्सेटाइल हीरो हैं, एक ऐसे स्टार हैं जिसके बारे में कहा जाता है कि आज दुनिया में किसी भी दूसरे एक्टर की तुलना में उनके फैंस का नंबर बहुत ज़्यादा है, एक ऐसे व्यक्ति हैं वो जो साइकोलॉजिकल थ्रिलर, स्क्रूबॉल कॉमेडी, अर्नेस्ट रोमांस, मज़ेदार रोमांटिक-कॉमेडी, सीरियस बायोपिक और हाल ही में, टेस्टोस्टेरोन-फ्यूल वाली एक्शन फ़िल्में की हैं।”

आर्टिकल में आगे उनकी वापसी और सफलता के बारे में बात की गई है, “इन सालों में, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रोडक्टिविटी जारी रखी है, भले ही वे लगातार कुछ समय तक सिल्वर स्क्रीन से गायब रहे, लेकिन उन्होंने वापसी दमदार तरीके से की।”

Priyanka Singh के बारे में
Avatar photo
Priyanka Singh 8 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह इस समय Timesbull.com को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश,शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम किया। इनके लेखनी को Timesbull.com पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। यहां प्रियंका सिंह ने लेखनी के साथ - साथ वीडियो कार्य क्षेत्र में भी कार्य किया। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। फिर प्रियंका सिंह Timesbull.com के साथ जुड़ी। प्रियंका ने हर बीट से जुड़े कंटेट पर काम किया है। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow