नई दिल्ली। ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जिन्हें मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्में (Best Mystery Thriller Film) खूब पसंद आती हैं, मगर ऐसी फिल्में देखने के बाद उन्हें अंधेरे में जाने से डर भी लगने लगता है। सस्पेंस और थ्रिलर वाली फिल्मों का क्रेज दिनों – दिन बढ़ता हुआ ही चला जा रहा है।

फिल्मों में होने वाले क्राइम के तरीके बहुत ही अलग होते हैं। इन क्राइम और थ्रिलर सीन को देखने के बाद लोगों के पसीने छूट जाते हैं, फिर भी लोगों को क्राइम वाली फिल्में देखनी पसंद होती है।

सच और झूठ के बीच उलझकर रह जायेंगे 

आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कहानी देखकर आपका दिमाग घूम जायेगा। आप सच और झूठ के बीच उलझकर रह जायेंगे। फिल्म का क्लाइमैक्स आपके होश उड़ा देंगे। आपको फिल्म के अंत तक पता नहीं चलेगा कि आखिर कातिल कौन है?

हम सबसे पहले जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘इत्तेफाक’ है। ये एक बेहतरीन मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा अहम किरदार निभाते हुए नजर आये हैं। वहीं, अक्षय खन्ना भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए दिखें हैं।

बता दें कि फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम सेठी की भूमिका निभाई है, जो पेशे से एक मशहूर लेखक है. वहीं, सोनाक्षी सिन्हा की बात करें तो एक्ट्रेस ने हाउस वाइफ माया सिन्हा की भूमिका निभाई है। फिल्म की पूरी कहानी इन्हीं दोनों किरदारों की इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है।

क्लाइमैक्स उड़ा देगा आपके होश 

फिल्म में डबल मर्डर देखने को मिलता है और प्राइम सस्पेक्ट माया और विक्रम हैं। पुलिस की जांच पड़ताल में दोनों अपनी-अपनी कहानी सुनाते हुए नजर आते हैं कि उस मॉर्डर वाली रात को आखिर सच में क्या हुआ था,जो एक-दूसरे से बिल्कुल भी मेल नहीं खाती है।

फिल्म ‘इत्तेफाक’ में अक्षय खन्ना ने पुलिस ऑफिसर देव वर्मा की भूमिका निभाई है, जो डबल मर्डर केस को सुलझाने में लगे हुए होते हैं, लेकिन इस मर्डर केस में वो खुद ही उलझ जाते हैं। देव वर्मा को समझ नहीं पाते हैं कि आखिर असली खूनी कौन है?

नेटफ्लिक्स पर देखें ‘इत्तेफाक’

लेकिन क्लाइमैक्स में जो खुलासा होता है, उसे देखकर दर्शकों के तोते उड़ जाते हैं। बताते चले कि इस फिल्म को अभय चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। फिल्म में आपको एक के बाद एक मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

Sarita Singh brings over 8 years of media experience to Timesbull.com. From crime to entertainment, her writing captivates readers. Her journey started small, then blossomed at Rajasthan Patrika, India.com,...