Khatron Ke Khiladi 14 का नया सीजन, नया देश, नए खतरनाक स्टंट बिगाड़ देंगे खिलाड़ियों का मूड, प्रोमो देख फैंस की बढ़ी धड़कने

Avatar photo

By

Snehlata Sinha

Khatron Ke Khiladi 14: खतरों के खिलाड़ी का 14वां सीजन जल्द ही धमाकेदार वापसी करने वाला है! इस बार रोहित शेट्टी ने खिलाड़ियों को रोमानिया ले जाकर उनके लिए खतरनाक स्टंट्स तैयार किए हैं। तो क्या आप ये जानने के लिए तैयार हैं कि इस बार कौन बनेगा खतरों का खिलाड़ी?

पहले प्रोमो वीडियो में ही ये साफ हो गया है कि ये सीजन पिछले सीजन से भी ज्यादा खतरनाक होने वाला है। खिलाड़ियों को एक के बाद एक जानलेवा स्टंट करने होंगे। आपको बता दें कि ये सीजन एलानुमेंट के वक्त से ही लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। चाहे खिलाड़ियों के नाम हों या फिर उनके चोटिल होने के बाद सामने आई तस्वीरें, हर चीज ने दर्शकों को इस सीजन के लिए और भी ज्यादा उत्साहित कर दिया है। अब नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि इस बार खतरों के खिलाड़ी 14 में दर्शकों को कौन-सी चीजें देखने को मिलेंगी।

Also Read: ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही Hina Khan ने कीमोथेरेपी से पहले कराया फोटोशूट, अस्पताल में भी दिखा बुलंद हौसला , फैंस दे रहे हैं हिम्मत

पहले तो खिलाड़ी रोमानिया घूमने और छुट्टियां मनाने का सपना देख रहे थे। मगर जैसा कि प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है, शालीन भनोत को हेलीकॉप्टर से लटकते हुए दिखाया गया है, वहीं एक दूसरी कंटेस्टेंट को धमाकों के बीच ट्रक से कूदते हुए दिखाया गया है। ये साफ है कि ये सीजन किसी के लिए भी आसान नहीं होगा।

लेकिन सवाल ये है कि आखिर खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 की ट्रॉफी किसके नाम होगी? इस सवाल का जवाब जानने के लिए दर्शक हमेशा बहुत उत्साहित रहते हैं। बता दें कि इस बार शालीन भनोत को रोहित शेट्टी का फेवरेट कंटेस्टेंट बताया जा रहा है। उनके कई बार चोटिल होने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।पहले प्रोमो वीडियो पर लोगों के रिएक्शन की बात करें तो, एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “वाह! मैं बहुत उत्साहित हूं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty)

कृपया जल्द ही पहला एपिसोड अपलोड करें। इस बार के कंटेस्टेंट बहुत अच्छे हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा – आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। बॉस आ रहा है। किसी ने खुद को इस शो का सबसे बड़ा फैन बताया है, तो वहीं किसी ने लिखा है कि अब शो की रिलीज डेट भी जल्द ही बताई जानी चाहिए। बता दें कि शालीन भनोत के अलावा, आसिम रियाज, सुमोना चक्रवर्ती और कई अन्य सिलेब्रिटीज इस सीजन में अपने हुनर का जलवा दिखाएंगे। तो देर किस बात की? अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए क्योंकि रोहित शेट्टी और खिलाड़ी जल्द ही आपको रोमांच से भर देंगे!

Snehlata Sinha के बारे में
Avatar photo
Snehlata Sinha I am Snehalata Sinha, a lifestyle journalist with extensive experience in the field. Specializing in fashion, style, latest trends, Bollywood gossip, and beauty remedies, I began my career as an intern at News-24. However, for the past 5 years, I have been working with timesbull.com. My insights and updates will keep you informed and help you stylishly enhance your lifestyle. Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow