Happy Birthday Kubra Sait: कुब्रा सैत (Kubra Sait), बॉलीवुड की वो चमकदार सितारा जिनकी अदाकारी ने लाखों दिलों को जीता है, आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। हां, आपने सही पढ़ा! ये वही कुब्रा हैं जिन्होंने ‘सैक्रड गेम्स’ में कुकु के किरदार से तहलका मचा दिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दमदार रोल के पीछे क्या चुनौतियां थीं? आइए आपको बताते हैं।
कुकु बनना आसान नहीं था!
कुब्रा ने एक इंटरव्यू में बताया कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ इंटीमेट सीन करना उनके लिए बेहद मुश्किल था। नवाज़ जी काफी शर्मीले इंसान हैं, इसलिए उन्होंने पहले-पहले नवाज़ को गाल पर किस किया ताकि वो थोड़े कंफर्टेबल महसूस करें।
ये भी पढ़ें: Lucky Plants: आज की घर में लगाएं ये 3 अमीर बना देने वाले पौधे! होने लगेगी पैसों की बारिश
ये भी पढ़ें: Amazon Sale: 63% की बड़ी छूट पर खरीद लाएं ये Rechargeable Lamp, पूरा घर करने लगेगा जगमग
पहले दिन के शूट की यादें साझा करते हुए कुब्रा ने बताया, “पहले दिन ही हमारा इंटीमेट सीन था, वो भी दिन का आखिरी सीन। इस सीन को पूरा करने में हमें सात टेक लगे। पता नहीं कितने घंटे लग गए। शूटिंग के दौरान इतनी थकान हो गई थी कि मैं ज़मीन पर गिर पड़ी और उठ ही नहीं पाई।”
आंसुओं के साथ शुरू हुआ सफ़र
जी हां, आपने सही पढ़ा! पहले ही इंटीमेट सीन में कुब्रा रोने लगी थीं। ज़मीन पर गिरने के बाद नवाज़ुद्दीन और अनुराग कश्यप ने उन्हें संभाला। उस वक्त धीमी आवाज़ में ‘कट’ का साउंड भी सुनाई दिया था।
ये भी पढ़ें: नवी मुंबई में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से मची अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य जारी
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: Anil Kapoor की डांट के बीच छूटे ये बड़े मुद्दे! आखिर क्यों रणवीर शोरी का होता है पक्षपात
आगे की राह रोशन
कुब्रा के करियर में अब नया सूरज उगने वाला है। वो जल्द ही अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ में दिखाई देंगी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में उनका किरदार बेहद दिलचस्प होगा। फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त और मृणाल ठाकुर भी अहम भूमिका में हैं।
कुब्रा सैत की इस जर्नी में उतार-चढ़ाव रहे हैं, लेकिन उनकी हिम्मत और मेहनत की कहानी हर किसी को प्रेरित करती है। हम उन्हें उनके जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं और उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं।हम उम्मीद करते हैं कि आपको कुब्रा सैत की ये कहानी पसंद आई होगी। अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें।