Manisha Rani Hot Dance Viral: मनीषा रानी (Manisha Rani) का जलवा एक बार फिर छा गया सोशल मीडिया पर! बिग बॉस ओटीटी 2 की धुरंधर कंटेस्टेंट मनीषा रानी ने अपने लेटेस्ट डांस वीडियो से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। जी हां, आपने सही पढ़ा! मनीषा का ये डांस वीडियो कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स बटोर चुका है। वैसे तो मनीषा के फैंस उनकी हर एक अदा को कायल रहती है। ऐसे में मनीषा रानी के चाहने वाले उनकी हर एक पोस्ट के लिए टकटकी लगाए बैठते है। ऐसे में मनीषा रानी का ये वायरल पोस्ट सोशल मीडिया पर गर्दा मचा रहा है।

मनीषा रानी का स्ट्रीट स्टाइल डांस

‘झलक दिखला जा 11’ में अपने डांस का जादू दिखा चुकी मनीषा ने इस बार भी कुछ कम धमाकेदार नहीं किया। फिल्म ‘स्ट्री 2’ के सुपरहिट गाने ‘आज की रात’ पर उन्होंने ऐसा जबरदस्त डांस किया है कि देखने वाले दंग रह गए। काले रंग की ब्लाउज स्टाइल चोली और पिंक कलर के वेस्टर्न लहंगे में मनीषा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ओपन हेयर, लाइट मेकअप, हैवी ईयररिंग्स और एक ब्रेसलेट ने उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया है।

फैंस हो रहे हैं बेताब

मनीषा के इस धांसू डांस पर फैंस फिदा हो रहे हैं। हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि ‘मैंने इस वीडियो को 100 बार देखा है, आंखें ही नहीं हटती। बार-बार देखने का मन करता है।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपके मूव्स तो तामन्ना से भी बेहतर हैं।’ ऐसे ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं, जो साबित करते हैं कि मनीषा रानी ने एक बार फिर दिल जीत लिया है।

Latest News