Mirzapur 3: बदला, गुंस्ताखी और सत्ता का ताज फिर सजेगा OTT पर! वो भी दुगने दाम के साथ,क्या होगी रिलीज डेट?

Avatar photo

By

Snehlata Sinha

इंतजार खत्म होने वाला है! बदला, गुस्सा और सत्ता की जंग… मिर्जापुर का वो माहौल फिर लौट रहा है। मगर इस बार दोगुना दमदार फ्लेवर के साथ. जी हां, अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज मिर्जापुर का सीजन 3 जल्द ही धमाका करने आ रहा है।

नई कहानी, नए चेहरे, दोगुना मनोरंजन!

पिछले दो सीजन की कामयाबी के बाद, फैंस बेसब्री से मिर्जापुर 3 का इंतजार कर रहे हैं। इस बार कहानी में कुछ नयापन देखने को मिलेगा. साथ ही सीरीज में कुछ नए चेहरे भी नजर आएंगे। ये नयापन कहानी में और रोमांच भर देगा।

Also Read: Bhojpuri Song: Amrapali और Nirahua ने जब आधी रात को रजाई में किया पलंगतोड़ रोमांस, मचा कोहराम!

बजट दोगुना, धमाका चौगुना!

पहले सीजन को 12 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया थाव। हीं दूसरे सीजन का बजट 60 करोड़ रुपये के आसपास बताया जाता है। मगर इस बार मेकर्स ने कमाल कर दिया है। मिर्जापुर 3 को 100 करोड़ रुपये के भव्य बजट में शूट किया गया है। ये सीजन पहले के दोनों सीजन से कहीं ज्यादा ग्रैंड होने का वादा करता है।

कलाकारों का धमाकेदार संगम!

पंकज त्रिपाठी (कालीन भैया), अली फजल (गुड्डू पंडित), रसिका दुग्गल ( बीना त्रिपाठी), श्वेता त्रिपाठी शर्मा (गजरामणी) जैसे पॉपुलर कलाकार एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इनके अलावा सीजन 3 में कुछ नए कलाकारों की एंट्री भी हो सकती है।

Also Read: ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही Hina Khan ने कीमोथेरेपी से पहले कराया फोटोशूट, अस्पताल में भी दिखा बुलंद हौसला , फैंस दे रहे हैं हिम्मत

कब रिलीज होगा मिर्जापुर 3?

अभी तक आधिकारिक रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। मगर इतना जरूर पता है कि ये सीजन सिर्फ अमेजन प्राइम वीडियो पर ही रिलीज होगा। फिलहाल खबर है कि मेकर्स इसे आईपीएल खत्म होने के बाद रिलीज करने की तैयारी में हैं। मगर पंचायत 3 की रिलीज डेट 28 मई को होने के कारण कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मिर्जापुर 3 जुलाई में आ सकता है या फिर इसे साल के अंत में दशहरा या दिवाली के आसपास रिलीज किया जा सकता है। तो मिर्जापुर के फैंस, थोड़ा और इंतजार कीजिए, मजा दोगुना होने वाला है।

Snehlata Sinha के बारे में
Avatar photo
Snehlata Sinha I am Snehalata Sinha, a lifestyle journalist with extensive experience in the field. Specializing in fashion, style, latest trends, Bollywood gossip, and beauty remedies, I began my career as an intern at News-24. However, for the past 5 years, I have been working with timesbull.com. My insights and updates will keep you informed and help you stylishly enhance your lifestyle. Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow