Nawazuddin Siddiqui Skin : बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की एक्टिंग को लोग खूब पसंद करते है। इन दिनों नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे (Radhika Aapte) की फिल्म ‘रात अकेली है’ (Raat Akeli hai) लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी यूपी पुलिस के किरदार में नजर आ रहे है। इस मूवी में नवाजुद्दीन सांवले रंग को लेकर काफी परेशान दिखाई दे रहे है।

अपने सांवले रंग को लेकर वह तमाम तरह की चीजों को अजमाते है, लेकिन इसके बावजूद कोई भी ट्रिक काम नहीं करती है। इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन का नाम जटिल यादव हैं, जो खुद को गोरा करने के लिए फेयरनेस क्रीम का भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या वह फेयरनेस क्रीम को लेकर गोरे होते है, ये तो जब आप फिल्म देखने तभी आपको पता चलेगा।

हाल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का दिया गया एक इंटरव्यू इस समय काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वो फेयरनेस क्रीम को लेकर अपनी राय बता रहे है। दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंटरव्यू (nawazuddin siddiqui interview) में अपने जिंदगी के एक किस्सा को शेयर कर बताते हैं कि ‘मैंने कई बार फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल किया है, बल्कि एक बार तो मुझे पता ही नहीं चला कि जो मैं लगा रहा हूं वो फेयर एंड लवली नहीं, बल्कि कोई नकली क्रीम है। इन सब में मैंने खुद को गोरा दिखाने के लिए क्या कुछ नहीं किया था। जिसका अफसोस मुझे आज भी होता है। लेकिन जब मैं ये बातें सोचता हूं तो मुझे बहुत हंसी आती है।

इंटरव्यू में आगे उन्होंने बताया कि ‘क्या आपने बॉलीवुड में किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस को काला देखा है? पहले मुझे अपने स्किन कलर को देखकर एक अलग तरह की हीन भावना वाली फीलिंग आती थी, लेकिन बाद में मैंने एक अच्छी चीज महसूस की, अगर मैं अपने खुद के चेहरे का कुछ नहीं कर सकता तो मुझे अपने टैलेंट पर ध्यान देना चाहिए। मैं जानता था कि मेरी पर्सनैलिटी कुछ भी नहीं है, हालांकि मुझे इस ट्रॉमा से निकलने में थोड़ा वक्त जरूर लगा, लेकिन आज मुझे खुशी है कि मैं इससे बाहर निकल पाया हूं।’

वैसा देखा जाएं बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ये बात सच भी हुई है कि उन्होंने अपने दमदार एक्टिंग से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना रखा हैं। इनके फैंस इन्हें हर किरदार में देखना पसंद करते हैं।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...