Shivangi Joshi Viral Photos: टेलीविजन इंडस्ट्री की वन ऑफ़ द मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) की एक्टिंग स्किल्स और क्यूटनेस का हर कोई दीवाना है। एक्ट्रेस ने अपनी ख़ूबसूरती और ड्रेसिंग सेंस से भी एक अलग ही पहचान बनाई है। इसलिए तो जैसे ही सोशल मीडिया में इनकी तस्वीरें आती हैं देखते ही देखते ये वायरल हो जाती हैं। वहीं, एक बार फिर से शिवांगी जोशी के ट्रेडिशनल लुक्स की फैन चर्चा कर रहे हैं।

shivangi 1 jpg

अपने इंस्टाग्राम हैंडल में एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने एक से बढ़कर ट्रेडिशनल ऑउटफिट में फोटोज और वीडियोस को शेयर किया हुआ है। सभी तस्वीरों में एक्ट्रेस ख़ूबसूरती की बला लग रही हैं। इन लेटेस्ट फोटोशूट को देख फैन्स तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। एक नजर जरा आप भी डालिए एक्ट्रेस की इन फोटोज पर।

shivangi 2 jpg

इन लेटेस्ट तस्वीरों में उन्होंने एक लाइट पिंक कलर का फ्लोरल डिज़ाइन का लेहंगा कैरी किया हुआ है। जिसमें एक्ट्रेस बेहद क्यूट और ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने बन हेयरस्टाइल बना रखी है। साथ में ही इन्होनें लाइट मेकअप किया है, जो इनके लुक में चार चाँद लगा रहा है। एक्ट्रेस के व्होले लुक को देख फैन्स इनको तारीफें करते रहे हैं।

shivangi 4 jpg

एक्ट्रेस ने अपने करियर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल से शुरुआत की थी जिसके बाद वे बालिका वधू में भी नजर आईं थीं। लेकिन असली कामयाबी तो इन्हें “नायरा” के किरदार के बाद हासिल किया था। ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का रोल इनके लिए बेस्ट साबित हुआ।

shivangi joshi 5 jpg

इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने खतरों के खिलाड़ी जैसे शो में भी पार्टिसिपेट किया हुआ है। जहाँ वे बेधड़क परफॉरमेंस को करते नजर आईं थीं।

shivangi 3 jpg

शिवांगी जोशी देखते ही देखते इतनी पॉपुलरिटी हासिल कर चुकी हैं कि टीवी इंडस्टी की ये सबसे ज्यादा महंगी एक्ट्रेसस में से एक हैं।

shivangi 22 jpg

वहीं, इनका हर लुक काफी ज्यादा वायरल है चाहें ट्रेडिशनल ऑउटफिट हो या वेस्टर्न। हर लुक में ये गजब ढाती हैं।

Latest News