जब खबर आई थी Sonakshi Sinha ने Salman Khan संग चोरी छिपे कर ली थी शादी? फोटोज अभी भी हो रही वायरल

By

Sarita

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्टी के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इस समय लगातार खबर में छाई हुई हैं। सोनाक्षी सिन्हा को लेकर एक के बाद एक खबरें सामने आ रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा 23 जून (Sonakshi-Zaheer Wedding) को इकबाल के साथ शादी करने वाली है। देखा जाये तो उनकी शादी में अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है, अगले 48 घंटों में एक्ट्रेस इकबाल के साथ शादी के साथ फेरे लेगी।

इस कपल की वेडिंग को लेकर इंडस्टी में हलचल मची हुई है, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस की मां ने उन्हें सोशल मीडिया से Unfollow कर दिया है।

Fact Check: सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की हुई शादी! जानें इस खबर की सच्चाई : sonakshi sinha and salman khan wedding photo viral with claim that actress got married know the

शादी को लेकर सोनाक्षी सिन्हा इससे पहले ही खूब सुर्खियों में रही हैं। कुछ समय पहले एक्ट्रेस का नाम बॉलीवुड के सुपरस्टार कहलाने वाले सलमान खान (Salman Khan) के साथ जुड़ा था।

सलमान और सोनाक्षी की शादी को लेकर उड़ी थी खबर

साल 2022 में सोशल मीडिया पर कुछ फेक तस्वीरें वायरल होनी शुरू हो गई थी। उस वक्त सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की शादी की कुछ फेक फोटो इंटरनेट पर जमकर सनसनी मचा रही थी। इन फोटोज में दावा किया गया था कि दुबई में इन दोनों ने शादी रचा ली है।

Salman Khan secretly got married to Sonakshi Sinha Here is the truth of viral picture ss - FACT CHECK: सलमान खान ने गुपचुप कर ली सोनाक्षी सिन्हा से शादी! जानिए क्या है

हालांकि, इस खबर में कोई सच्चाई नहीं थी। इन अफवाहों का खंडन सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल के जरिये किया था। एक्ट्रेस ने पोस्ट करके लिखा था – क्या आप सभी वेबकूफ हैं, आपको मोर्फ्ड (नकली) और असली फोटो में फर्क समझ नहीं आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी जहीर इकबाल की शादी में सलमान बतौर गेस्ट शामिल हो सकते हैं।

यदि वर्कफ़्रंट की बात करें तो बतौर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान की फिल्म दबंग से बॉलीवुड इंडस्टी में कदम रखा था। अभी हाल ही में एक्ट्रेस हीरामंडी सीरीज में नजर आई थी, एक्ट्रेस की एक्टिंग को काफी ही ज्यादा पसंद भी किया गया था।

Sarita के बारे में
Sarita Sarita Singh brings over 8 years of media experience to Timesbull.com. From crime to entertainment, her writing captivates readers. Her journey started small, then blossomed at Rajasthan Patrika, India.com, and News 24 Digital. Now, she thrives on diverse content creation at Timesbull.com. A master storyteller, Sarita's future shines bright. Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow