Tripti Dimri : अपने समय की टॉप हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस परवीन बाबी (Parveen Babi) ने आज भी लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना रखी है। परवीन बाबी 70 के दशक की बेहद ग्लैमरस टॉप एक्ट्रेस में से एक थीं। एक्ट्रेस के लिए ये भी वाक्या मशहूर है कि ये अपनी ही दुनिया में बिंदास और मौज मस्ती से रहा करती थीं। जिस तरह से इतनी कम उम्र में परवीन पूरी दुनिया में छा गईं थीं, उतनी ही जल्दी इन्होनें अलविदा ले लिया।

ऐसे में अब ये खबरें वायरल हो रही हैं कि बॉलीवुड में 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस परवीन बाबी के ऊपर जल्द ही बायोपिक बन सकती है। जिसमें इनकी जिंदगी से जुड़े राज भी खोले जाएंगें, जिनपर अबतक ताला लगा हुआ है। इसके अलावा दूसरी बड़ी खबर तो ये भी आ रही है कि इसमें मशहूर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) इनके रोल को अदा करते हुए नजर आने वाली हैं।

tripti dimri 1 jpg

क्या एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अदा करेंगी परवीन बाबी का किरदार

तृप्ति डिमरी के लिए कहा जा रहा है कि जैसे ही ये एनिमल (Animal) मूवी में आईं हैं उसके बाद तो बड़े परदे में इन्ही का जलवा देखने को मिल रहा है। लगातार फ़िल्मी गलियारों से ये खबरें आ रही हैं कि तृप्ति मशहूर एक्ट्रेस परवीन बाबी के ऊपर बनने वाली मूवी में उनका किरदार निभाएंगी।

इसके आलावा अगर फिल्मफेयर रिपोर्ट की मानें तो तृप्ति डिमरी ही इस भूमिका के लिए टॉप की लिस्ट में अभी तक चल रही हैं। ऐसे में अगर ये मूवी इनके हाथ लग जाती है तो इनके करियर में सीधा चार चाँद लग जाएगा।

परवीन बाबी के जिंदगी से जुड़े कुछ राज

एक्ट्रेस परवीन बाबी जितनी ज्यादा मशहूर फिल्मों को लेकर थीं उतनी ही ज्यादा इनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा हुआ करती थी। खबरें थीं कि एक्ट्रेस का महेश भट्ट के अलावा कबीर बेदी के साथ रिश्ता रहा। वहीं,सन 1983 में निजी समस्यायों के चलते भारत छोड़ने तक का फैसला ले लिया था। इसके बाद 22 जनवरी 2005 को वो अपने फ्लैट में मरी पाईं गयी थीं।

Latest News