Bigg Boss OTT 3 Big Update: क्या बिग बॉस ओटीटी 3 की स्क्रिप्ट लीक हो गई? जी हां, आपने सही पढ़ा! सोशल मीडिया पर इन दिनों ये सवाल चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में जियो सिनेमा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक ऐसी पोस्ट आई है जिसने फैंस के होश उड़ा दिए हैं।

विशाल पांडे के नाम पर लिखा ‘EVICTED’

दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट्स विशाल पांडे, शिवानी कुमारी और लव कटारिया को सपोर्ट करने की अपील करते हुए एक पोस्ट शेयर किया गया था। लेकिन पोस्ट में सबसे बड़ी चूक ये हुई कि विशाल पांडे की फोटो के नीचे बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था – EVICTED! इस पोस्ट के आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया।

vishal pandy jpg

फैंस हुए कन्फ्यूज

फैंस समझ नहीं पा रहे थे कि ये क्या मज़ाक है या सच में विशाल पांडे घर से बेघर हो गए हैं। कुछ ने तो ये तक कह दिया कि शो स्क्रिप्टेड है और मेकर्स ने गलती से ये लीक कर दिया।बिग बॉस से जुड़ी खबरें शेयर करने वाले सोशल मीडिया हैंडल ‘बिग बॉस तक’ ने भी इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए मेकर्स की खिल्ली उड़ाई। कई फैंस ने तो ये तक कह दिया कि अगर विशाल पांडे घर से बेघर हुए तो वो शो देखना बंद कर देंगे।

ये भी पढ़ें : Gori Nagori के हाई वोल्ट ठुमकों पर फैंस ने खोया आपा, सरेआम मंच पर कुर्ती उठा ताऊ संग खूब किया रोमांस, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें : 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की टूटी आस, एक नहीं बल्कि लगे यह दो बड़े झटके, जानें

ये भी पढ़ें :Weather Alert: 72 घंटे टूटेगी आसमानी आफत, यूपी सहित इन इलाकों में होगी भयंकर बारिश, जानें अपडेट

टॉप 3 की भी हुई भविष्यवाणी?

दूसरी तरफ, पोस्ट में सिर्फ तीन कंटेस्टेंट्स के नाम होने की वजह से ये भी अंदेशा जताया जा रहा है कि ये तीनों ही टॉप 5 में पहुंचेंगे। कुछ लोगों का कहना है कि मेकर्स ने इतनी बड़ी गलती करके शो के ही मज़े किरकिरे कर दिए हैं। अब देखना ये है कि आने वाले एपिसोड में क्या होता है। क्या सच में विशाल पांडे घर से बेघर होंगे? और क्या ये तीनों ही टॉप 5 में अपनी जगह पक्की करेंगे? फिलहाल तो सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर जमकर चर्चा हो रही है।

Latest News