Big Boss OTT: जैसे ही बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT) ओवर हुआ तुरंत ही बिग बॉस 18 की चर्चाएं शुरू हो गई कि कौन सा कंटेस्टेंट इसमें दिखाई दे सकता है। एक तरफ जहाँ मेकर्स की ओर से तो कंटेस्टेंट्स की लिस्ट को शेयर नहीं किया गया है लेकिन सोशल मीडिया में रिपोर्ट्स आना अभी से ही शुरू हो गई हैं।

वहीं, जिस तरह से बिग बॉस ओटीटी के सीजन में धमाल देखने को मिला था उसी तरह अब दर्शकों को इन्तजार नहीं हो रहा है कि जल्द से जल्द उनका फेवरेट शो फेवरेट होस्ट (Salman Khan) के साथ देखने को मिले। ऐसे में रिपोर्ट्स के अनुसार वो कौन से कंटेस्टेंट हैं, जिनकी एंट्री रिपोर्ट्स के अनुसार कन्फर्म है ये आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

Payal Malik ने कहा कि Kritika Malik का Big Boss 18 में कन्फर्मेशन हुआ पक्का

Kritika Malik जो कि Big Boss OTT में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से एक रह चुकी हैं। इनका सफर तो लम्बा रहा था लेकिन ये ट्रॉफी हासिल नहीं कर पाईं। लेकिन अब पायल मलिक ने अपने ब्लॉग में बताया है कि कृतिका बिग बॉस 18 के हाउस में जाना कन्फर्म है। इसके बाद पायल, कृतिका और बच्चे मिल कर ख़ुशी से सेलिब्रेट करना शुरू कर देते हैं।

kritika malik jpg

क्या हैं फैन्स की प्रतिक्रिया

अब फैन्स कमैंट्स कर कह रहे हैं मलिक फैमिली को केवल सलमान खान जैसे होस्ट ही ठिकाने लग सकते हैं। जिस तरह से बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट विशाल पांडे को थप्पड़ मारा था अरमान मलिक ने उसके बाद दर्शक होस्ट अनिल कपूर से भी खफा दिखे और एक्टर सलमान खान को याद कर रहे थे। वहीं, दर्शकों का काफी ज्यादा एक्ससिटेमेंट बढ़ा हुआ है।

lovekesh kataria

कृतिका के अलावा ये कंटेस्टेंट्स भी आ सकते हैं नजर

बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स के लिए ये भी कहा जा रहा है कि इसमें टेलीविजन इंडस्ट्री के फेमस सेलेब्स हिस्सा ले सकते हैं। जैसे कि दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम। इनके अलावा आँचल साहू, अर्जुन बिजलानी। साथ ही खबरें तो ये भी आ रही हैं फेमस Youtuber लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) भी दिखाई दे सकते हैं।

फिलहाल सबको सबको काफी ज्यादा एक्साइटमेन्ट है कि कौन सा कंटेस्टेंट आएगा और कौन सा नहीं। इसके लिए तो बस जल्द से ऑफिसियल अनाउंसमेंट का इन्तजार है।

 

Latest News