Anupama: टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना कोई न कोई बड़ा हंगामा खड़ा हो जाता है। अनुपमा जैसे ही किसी समस्या से बाहर निकलने वाली होती है उससे पहले भी नया हंगामा आके खड़ा हो जाता है। बीते एपिसोड में जहाँ सभी को देखने के लिए मिला कि आशा भवन में से इंद्राजी चलीं जाती हैं क्योकि उन्हें उनका बेटा लेने के लिए आ जाता है, लेकिन जाने से पहले वे आध्या के लिए कहते हैं कि वे जल्दी वापस आ जाएगी।

इधर शाह हाउस में देखने को मिलता है कि टीटू और डिम्पी के बीच काफी ज्यादा लड़ाई-झगड़ा हो जाता है। बात इतनी ज्यादा आगे बढ़ जाती है कि अनुपमा के आशा भवन तक इसकी आवाजें आने लगती हैं।

सीढ़ियों से नीचे गिर जाएगी अनुपमा

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में ये देखने को मिलेगा कि आशा भवन में बातें करते-करते अनुपमा और अनुज एक-दूसरे को देखते रह जाएंगें। इधर शाह भवन में किंजल देखती है कि तोषू के पास बहुत सारे पैसे हैं, इसके बाद वे अपने पति से जुआ न खेलने की गुजारिश करती है। मीनू जब शाह भवन से बाहर निकल रही होती है तो उसके सागर मिल जाता है और वे जल्दी से उसके ऑटो में बैठ जाती है। वे मीनू को कॉलेज छोड़ने के लिए निकल रहा होता है तभी रास्ते में एक्सीडेंट हो जाता है जिस कारण मीनू के सिर में चोट लग जाती है।

आशा भवन में अनुपमा का पैर फिसलता है और वे गिर जाती है और अनुज उसे उठाकर कमरे में लेकर के जाता है। और उसका ध्यान रखता है।

anupama 1 3

 

अनुपमा को छोड़कर क्यों भागा अनुज

अनुपमा सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि अनुज अनुपमा से पहली बार बात करता है और उससे एक्सीडेंट के बारे में पूंछता है। तब अनुपमा उस दिन को याद करती है जब अनुज उसे लेने के लिए आने वाला होता है और उससे पूंछती है कि उस दिन क्या हुआ था। अनुपमा आगे पूछती है कि क्या उसने आध्या का मरा हुआ चेहरा देखा है, तब अनुज से सारी बातों को सुनकर काफी ज्यादा परेशान हो जाता है। साथ ही अनुपमा को छोड़ भाग जाता है। अनुपमा दर्द में उससे बात करने कि कोशिश भी करती है लेकिन अनुज उसकी एक नहीं सुनता। वे बाहर जाकर बांसुरी बजाने लग जाता है।

Latest News