सेल्फी दीवानों के लिए आएं ये बेस्ट स्मार्टफोन, कैमरा ओपन करते ही खुशी से झूम उठेंगे, जानें कौन से है शामिल

नई दिल्ली: 32MP Selfie Camera Smartphones : क्या आप कैमरा के शौकीन हैं और एक सेल्फी फोन लेने की तलाश में हैं लेकिन आपका ज्यादा बजट नहीं है तो अब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपके लिए मार्केट में मौजूद 32 मेगापिक्सल वाला सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन्स लेकर आएं है। जो 16 मेगापिक्सल नहीं सीधा 32 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल रहा है। इस लिस्ट में आपको ब्रांडेड स्मार्टफोन्स खरीदने को मिल रहे हैं।

एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां पर दिखता है महिला का भूत, शाम होने से पहले हो जाता है खाली

Motorola Edge 40 Neo

Motorola के इस मोबाइल में आपको एक 6.55 इंच का पोलेड डिस्प्ले देखने को मिलती है। जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट में आती है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 7030 का प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा ये 12GB की रैम और 256GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। पावर के लिए इसमें आपको 5,000mAh की बैटरी मिलती है जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में है। वहीं कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Realme 11 Pro Plus

ये स्मार्टफोन भी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। जिसमें आपको 6.7 इंच फुलएचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट में है। जिसमें आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेस मिलता है। पावर के लिए इसमें 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जो 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।

ठहरिए! कैमरा फोन खरीदने चाहते है तो यहां मिल रहे 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले सस्ते स्मार्टफोन, लगी लिस्ट

Oppo Reno 10 Pro 5G

ओप्पो रेनो 10 प्रो+ 5G में भी आपको सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का मिलता है। जिसमें आपको 6.7 इंच फुल-एचडी+ OLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जो 1,080X 2,412 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन में आता है। प्रोसेसर के लिए इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 778G 5G SoC का प्रोसेसर मिलता है, जो 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ आता है।पावर के लिए इसमें 80W का SuperVOOC फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी मिलती है। साथ ही ये ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में आता है।