6000mAh धाकड़ बैटरी पैक में ये है जबरदस्त स्मार्टफोन, कीमत 7000 रुपए से शुरु!

Ajeet Singh

By

Ajeet Kumar

नई दिल्ली:6000mAh Battery Smartphone.देश का स्मार्टफोन बाजार इतना ज्यादा बढ़ गया है, यहां पर अपने लिए कोई खास के डिवाइस खरीदना काफी मुश्किल होता है। ग्राहकों अलग-अलग जरूरत के हिसाब से फोन खरीदने की चाहत होती है। जिसमें कैमरा खासियत, बैटरी, स्टोरेज, प्रोसेसर और यहां तक के इसमें फास्ट चार्जिंग कैसे फीचर्स देखकर ही खरीदारी करते हैं। अगर आप भी 6000mAh जंबो बैटरी पैक वाले स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं। तो यहां पर आप के लिए जबरदस्त फोन की लिस्ट लाए है।

आज हम आप के लिए यहां 6000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं। इन स्मार्टफोन्स में फास्ट चार्जिंग के साथ जंबो बैटरी पैक मिलता है। जिससे आप के लिए अपने जरुरत के हिसाब खऱीद सकते हैं। तो चलिए आप को यहां पर इन फोन के लिस्ट के बारे में बताते हैं।

Also Read: Insect Killer: बारिश के दिनों में कीड़े मकोड़े करते हैं नींद हराम? घर में लगाएं ये डिवाइस, हो जाएंगे गायब!

सैमसंग Galaxy F54 5G कीमत 23,600

सैमसंग का Galaxy F54 5G फोन भी बड़ी बैटरी पैक से लैस है। जिसमें 6000 mAh बैटरी लगी है। इतनी बड़ी बैटरी के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। यह फोन Meteor Blue और Stardust Silver कलर में आता है।

बता दें कि इस स्मार्टफोन की कीमत में अब 5,000 रुपये से ज्यादा कटौती कर दी है। ग्राहक अब Samsung Galaxy F54 5G को 23,600 रुपये में खरीद सकते हैं।

Also Read: लूट लो.. 10 हजार रुपये की खरीद में मिल रहे 5G फोन्स, Amazon के सुपरस्टोर ने मचाया धमाल

Moto G54 5G कीमत 18,999 रुपए

Moto G54 5G में 33W TurboPower चार्जर के साथ मिलता है, जिसमें 6000 mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट लगाया गया है। जिसे 8GB+128GB और 12GB+256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

प्रीमियम और स्टाइलिश डिजाइन वाले इस फोन के कीमत की बात करें तो Moto G54 5G को 2GB रैम/256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए ₹ 18,999 और 8GB रैम/128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए ₹ 15,999 के कीमत में उतारा गया था, लेकिन अब ग्राहकों 8GB रैम वैरिएंट के लिए 13,999 रुपये और 12GB रैम वैरिएंट के लिए 15,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं। 

Infinix Smart 8 Plus कीमत 6999 रुपये

इंफिनिक्स के इस फोन में 50 MP, f/1.9, (wide) कैमरा दिया गया है। 18 वॉट की चार्जिंग के साथ काम करने वाली 6,000 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें Mediatek Helio G36 प्रोसेसर मिलता है। तो वही इसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएगें, तो ऑनलाइन के माध्यम से SBI, HDFC, ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 800 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद में आप Infinix Smart 8 Plus को सिर्फ 6999 रुपये में खरीद सकते हैं

Also Read: 9 जुलाई को 100W के साथ महंगे फोन्स की बैंड बजाने आ रहा Realme का बवाल मचा देने वाला फोन!

Ajeet Kumar के बारे में
Ajeet Singh
Ajeet Kumar छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा, फर्स्ट न्यूज 24X7 में 6 महीने तक कटेंट राइटर बतौर काम किया। इसके बाद आवाज न्यूज ऐप में अपनी सेवाएं दी। मौजूदा समय में पिछले 3 साल से अधिक समय से टाइम्सबुल पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यहां पर बिजनेस, निवेश जैसे बीट पर खबरें लिख रहा हुं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow