75 inch Smart TV List: अगर आप ज्यादा पैसे खर्च कर बार बार थिएटर नहीं जाना चाहते हैं। और आप अपने घर को ही सिनेमा जैसा बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती हैं। जहां आपको कई टॉप ब्रांड के 75 इंच वाले स्मार्ट टीवी खरीदने को मिल रहे हैं।

इन टीवी को आप भारी डिस्काउंट के साथ खरीदकर घर ला सकते है। हो सकता हैं इनमें से कुछ टीवी के प्राइस थोड़े ज्यादा हो लेकिन आपको फीचर्स भी बवाल मिल रहे है। जिन्हें देखते ही आप इन स्मार्ट टीवी को पसंद कर बैठेंगे। यकीन नहीं, चलिए जानते हैं इनके बारे में…

Read More: EPF Account Unblock Process: इनएक्टिव EPF खाता ऐसे करें अनब्लॉक, जानें आसान प्रोसेस

Read More: Indian Bank में नौकरी मिलते ही मिलेगी मोटी सैलरी, इस तारीख तक करें आवेदन

Mi 75 inch TV jpg

Mi 75 inches 4K Ultra HD Smart TV

इस स्मार्ट टीवी में आपको 3840 x 2160 का पिक्सल रेजलूशन मिलता हैं। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता हैं। वहीं इस टीवी में आपको Youtube, Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar, Sont Liv, Alt Balaji, Jio Cinema आदि जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्ट टीवी में आपको 3 HDMI का पोर्ट भी मिलता हैं। जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ खरीदने को मिल रहा है। वहीं आप इसे 95,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते है। जो HDFC बैंक कार्ड पर 1250 रुपये की छूट में मिलता है।

TCL 75 inches Metallic Bezel-Less Google TV

TCL का यह टीवी 3840 x 2160 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता हैं। जिसमें आपको 60Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता हैं। वहीं इस स्मार्ट टीवी में आपको 2GB की RAM और 16GB का स्टोरेज दिया गया है। जो Dolby Audio,Wifi और ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ 64-bit Quad Core प्रोसेसर में आता है।

इसके प्राइस की बात करें तो यह 74,990 रुपये में मिल रहा है। जिसे अभी आप 5000 रुपये के कूपन डिस्काउंट में खरीद सकते है। साथ ही आपको HDFC बैंक कार्ड पर 1500 रूपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है।

Vu 75 inch TV jpg

Vu QLED TV 75QMP

इस स्मार्ट टीवी में आप ग्राहकों को Netflix, Prime Video, Zee5, SonyLiv, Youtube, Spotify, Hotstar, Google Play Movies & TV जैसे ऐप्स सपोर्टेड मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें Wi-Fi, USB, HDMI पोर्ट भी दिए गए है।

Read More: Fortuner को नानी याद दिलाने आ गई नई MG Gloster Facelift कार, जानें फीचर्स और कीमत

Read More:Post Office की शानदार स्कीम, मंथली होगी 5500 रुपये की इनकम, जानें डिटेल्स

वहीं इस स्मार्टटीवी में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा रहा है। बात करें इसके प्राइस की तो यह 99,999 रुपये में उपलब्ध है। जिसे आप HDFC बैंक कार्ड पर 1500 रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं।

Jyoti Kumari is an experienced journalist. She has been in the media industry for about 5 years. She started her career with TV 100 News Channel. After this, she has also worked as a producer and anchor...