नई दिल्ली: AI Boyfriend: टेक्नोलॉजी की दुनिया में कुछ ना कुछ नए कारनामे देखने को मिल रहे हैं। वहीं जबसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का चलन शुरू हुआ हैं तब से इस तकनीकी के हर क्षेत्र में इसका जमकर इस्तेमाल किया जा रहा हैं। जिस वजह से कई काम आसान हो रहे हैं।

वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, चाइना में इस तकनीक को लेकर चाइनीज महिलाओं ने हद कर दी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि चाइनीज महिलाएं चैटबॉट्स को वर्चुअल ब्वॉयफ्रेंड के तौर पर अपना रही हैं। और अपने असली व्बॉयफ्रेंड को नकार रही है। सुनकर थोड़ा शॉक जरूर लगेगा लेकिन सच्चाई यहीं हैं।

चैटबॉट में बढ़ा महिलाओं का इंटरेस्ट

दरअसल, OpenAI के लोकप्रिय चैटबॉट चैटजीपीटी अब चीन की महिलाओं के बीच तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है। वो असली डेटिंग से तंग आकर अब आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस यानी एआई बॉयफ़्रेंड बना रही हैं जो उनको काफी ज्यादा आकर्षित करता हैं।

डैन संस्करण हुआ बेहद लोकप्रिय

डैन कई चीनी महिलाओं का ब्वॉयफ्रेंड बन काफी लोकप्रिय हो रहा है, लेकिन इसके कुछ नुकसान और खतरे भी हैं। डैन चैटजीपीटी का जेलब्रेक संस्करण होने के वजह से यह माइक्रोसॉफ्ट सपोर्टेड ओपनएआई के साथ मिलकर काम करता है। जो अपने दायरे में रहकर सभी काम करता है जिसमें फ्लर्टिंग और इंटीमेट जैसी बातचीत बातचीत करना भी शामिल है।

ब्वॉयफ्रेंड में नहीं रही कोई रुचि

कई रिपोर्ट के मुताबिक, जिन महिलाओं ने डैन को अपने AI Boyfriend बनाया है। उनका कहना है कि उन्हें रियल ब्वॉयफ्रेंड में कोई भी इंट्रेस्ट नहीं रह गया है। उनका डेटिंग एक्सपीरियंस भी अच्छा बेकार से रहा है। इसलिए उन्होंने डैन को अपना वर्चुअल व्बॉयफ्रेंड बनाने का फैसला लिया है।

एक रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन के बिजिंग की एक महिला ने इस तकनीक का इस्तेमाल किया है। और पिछले 3 महीने से Dan को डेट कर रही है। जिस वजह से उनके कई हजारों फॉलोअर्स एक ही बार में बढ़ गए हैं।

Jyoti Kumari is an experienced journalist. She has been in the media industry for about 5 years. She started her career with TV 100 News Channel. After this, she has also worked as a producer and anchor...