बच्चें खो देते हैं AC का रिमोट? अब बिना पैसे खर्च किए चलाएं अपने फोन से एसी, यहां देखिए पूरा प्रोसेस

Jyoti Kumari

नई दिल्ली: Air Conditioner Control By Phone: अगर आपके घर में एसी लगा हुआ है तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है। अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं और वह खेलते समय AC का रिमोट इधर-उधर रख देते हैं या फिर गलती से आपका रिमोट खो जाता है।

- Advertisement -

अब ऐसे में क्या करना चाहिए ये सोचकर आप चिंतित हो जाते है? आज हम आपकी इन्हीं समस्याओं को हल करने आए हैं जहां आप अपने एसी को रिमोट की बजाय स्मार्टफोन से भी कंट्रोल कर सकते हैं, वह कैसे चलिए आपको बताते हैं।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन में बिल्ट-इन IR ब्लास्टर आते हैं। इस टेक्नोलॉजी से आपको विंटेज रिमोट कंट्रोल में भी देखने को मिलती थी। अगर आपके स्मार्टफोन में इंफ्रारेड ब्लास्टर दिया गया है तो आपका स्मार्टफोन अब एसी रिमोट का काम कर सकता हैं।

- Advertisement -

स्मार्टफोन से कैसे करें एसी को कंट्रोल

  • इसके लिए सबसे पहले आपको स्मार्टफोन में IR Universal Remote या Galaxy Universal Remote जैसे किसी ऐप को इंस्टॉल करना होगा। आप चेक कर सकते हैं कि कौन-सा ऐप आपके एसी के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
  • कुछ कंपनी के अप्लायंसेज खुद के ऐप भी मार्केट में लाते हैं। आप गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर पर अपने डिवाइस की कंपनी का नाम लिखकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर जाना हैं और ऐप को ओपन करना है।
  • यहां पर IR रिमोट सेलेक्ट कर, AC ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको लिस्ट में एसी वाले सारे ब्रांड दिखाई देने लगेंगे। आपको यहीं से अपने एसी के ब्रांड को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद अपने फोन को एसी की तरफ पॉइंट करें। अगर आपके फोन में IR ब्लास्टर का सपोर्ट नहीं होगा तो आपके पास नोटिफिकेशन आ जाएगी।
  • अगर IR ब्लास्टर सपोर्ट होगा तो फोन को रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • इसके जरिए आप फैन की स्पीड, टेंपरेचर आदि भी कंट्रोल कर सकते हैं।
  • इस प्रोसेस के जरिए आप अपने एसी को मोबाइल से कंट्रोल कर सकेंगे आपको अलग से रिमोट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Share This Article