नई दिल्ली: Amazon Deals Cooler under 8000: कई राज्यों में बारिश होने के बावजूद गर्मी का प्रकोप जारी है। ऐसे में अगर आप कूलर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी हैं।

दरअसल, शॉपिंग साइट अमेजन पर अच्छे ऑफर्स के साथ 10 हजार से कम में Cooler खरीदने को मिल रहा हैं। इन्हें आप लाइट न होने पर इसे इन्वर्टर से भी चला सकते है। इनकी कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

BLACK DECKER Personal Air Cooler

इस कूलर की कैपिसिटी 45 लीटर की है। जो व्हाइट और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें आपको वॉटर लेवल इंडीकेटर दिया गया है, जिससे आप देख पाएंगे कि कूलर में कितना पानी भरना है। बात करें इसकी कीमत की तो यह 6,499 रुपये में मौजूद है। जिसे आप अमेजन से 315 रुपये की ईएमआई पर खरीद सकते हैं। वहीं HDFC बैंक कार्ड के जरिए आपको 1750 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है।

Livpure Koolbliss Desert Air Cooler

Livpure का यह कूलर इन्वर्टर से भी चल जाता हैं। इसकी कैपिसिटी 65 लीटर तक की हैं जो 2 साल की वॉरंटी के साथ आता है। इसे आप दो कलर व्हाइट और ब्लू ऑप्शन में खरीद सकते है। साथ ही इसमें आपको इन-बिल्ट व्हील दिए जा रहे हैं जिससे आप आसानी से इसे कहीं भी मूव कर सकते हैं। इस कूलर की कीमत 7,999 रुपये है। जिसे आप ग्राहक अमेजन से 388 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं।

Bajaj PX97 Torque Personal Air Cooler

ये कूलर तीन स्पीड कंट्रोलर के साथ आता है, जिसमें आपको ड्यूरामैरिनपंप मिलता है। ये एक प्लास्टिक कूलर हैं, जो 36 लीटर की कैपिसिटी में आता है। यह टर्बो फैन टेक्नोलॉजी के साथ 6,299 रुपये में आता है। इसे आप अमेजन से 305 रुपये की ईएमआई पर खरीद सकते हैं। साथ ही इसे आप HDFC बैंक कार्ड पर 1750 रुपये के डिस्काउंट में खरीद सकते हैं।

हालांकि आपको इन सबके अलावा और भी ब्रांड के कई कूलर के ऑप्शन खरीदने को मिल रहे हैं। जिन्हें आप ऑनलाइन ऑर्डर कर ढेरों ऑफर्स के साथ खरीदकर घर ला सकते हैं। और गर्मी में ठंडी हवाओं का पूरा मज़ा लें सकते हैं।

Jyoti Kumari is an experienced journalist. She has been in the media industry for about 5 years. She started her career with TV 100 News Channel. After this, she has also worked as a producer and anchor...