Amazon Deals On Gaming Laptop: ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर पॉपुलर प्राइम डे की सेल खत्म हो चुकी है। लेकिन फिर भी स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक पर डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं।

वहीं आपको कुछ गेमिंग लैपटॉप भी खरीदने को मिल रहे हैं। जिन्हें आप धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर में खरीद कर अपना बना सकते हैं। साथ ही इस पर आपको ईएमआई का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। तो चलिए फटाफट हम आपके यहां पर कुछ चुनिंदा गेमिंग लैपटॉप पर मिल रहे डील के बारे में बताते हैं।

Read More:Monsoon Alert: बरसात में कहीं धंसी सड़कें तो कहीं गिरे पहाड़, 24 घंटे इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

Read More: Budget 2024: बजट में मोदी सरकार ने बिहार के लिए खोला खजाने का पिटारा, एक्सप्रेसवे निर्माण के साथ मेडिकल कॉलेज पर हुआ बड़ा ऐलान

hp victus jpg

HP Victus Laptop

एचपी विक्टस का यह लैपटॉप 12th Gen इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर में आता है। इसमें आपको 16GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। इसके अलावा, लैपटॉप में ब्लूटूथ और वाई जैसे कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आप आराम से वीडियो गेम भी खेल सकते है।

बात करें इसके कीमत की तो यह आपको63,990 रुपये में मिल रहा है। जिसे आप OneCard के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई चुनने पर 2750 रुपये की छूट मिल रही है। इसे आप 3,102 रुपये की ईएमआई पर भी खरीदकर घर ला सकते हैं।

Read More: इंडियन मार्किट में दबदबा बनाने आ रही है Tata Curvv, मिलेंगे शानदार डिज़ाइन के साथ ब्रांडेड फीचर्स

Read More: Agriculture Budget 2024: ​बजट में किसानों की लगी लॉटरी, क्रेडिट कार्ड पर लिया ऐसा फैसला कि झूमे कृषक

Dell Gaming Laptop

Dell के इस गेमिंग लैपटॉप में आपको 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले मिल रहा है। जो रिफ्रेश रेट 120Hz के साथ ब्राइटनेस लेवल 250 निट्स केवसाठ आता है। इसमें आपको Intel Core i5 चिप मिलती हैं, जो 8GB की रैम और 1TB स्टोरेज में आता है।

इस लैपटॉप में 1 एचडीएमआई 2.1, यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-ए, यूएसबी-टाइप सी जेन 2, हेडफोन और माइक दिया है। इसकी कीमत की बात करें तो यह आपको 77,490 रुपये में मिल रहा है। जहां आप HDFC बैंक कार्ड के जरिए 5000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते है। और आप इसे 3,757 रुपये की ईएमआई पर भी खरीद सकते है।

Lenovo loq jpg

Lenovo LOQ Laptop

Lenovo का यह लैपटॉप 15.6 इंच के एफएचडी आईपीएस डिस्प्ले में आता है। इसमें आपको रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 350 निट्स दी है। यह आपको 16GB रैम और 512GB स्टोरेज में मिल रहा है, जिसे 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसमें स्मूथ फंक्शनिंग के लिए AMD RYZEN 7 प्रोसेसर दिया है।

इसके अलावा, लैपटॉप में एचडी स्टीरियो स्पीकर और 60W की बैटरी दी गई है। इस लैपटॉप की कीमत आप ग्राहकों को 77,990 रुपये की मिलती है। जो HDFC बैंक कार्ड पर 4000 रुपये की छूट में मिल रही है। वहीं इसे आप 3,781 रुपये की ईएमआई पर खरीद सकते है।

Latest News