नई दिल्ली: Amazon Prime Day Sale offer on Laptop: अमेजन पर आज से प्राइम डे सेल शुरू हो गई है। सेल का कल आखिरी दिन है। इसका मतलब है कि आपको जल्द सेल में मिल रहे तगड़े ऑफर्स का लाभ उठाना होगा। स्मार्टफोन्स से लेकर लैपटॉप तक, कई आइटम्स पर छूट मिल रही है। चुनिंदा बैंक के कार्ड पर तगड़ा डिस्काउंट है। यहां लैपटॉप पर मिल रहे ऑफर्स बताने वाले हैं।

Asus Laptop

ASUS Vivobook S 16 OLED (2024) Laptop

इस आसुस लैपटॉप में आप ग्राहकों को Intel Core Ultra 5 का प्रोसेसर मिलता हैं। जो 16 इंच की डिस्प्ले से लैस है। वहीं ये रिफ्रेश रेट 120Hz के साथ 16GB RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज में दिया गया है। इसके अलावा ये Windows 11 के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 USB, HDMI 2.1 TMDS और 3.5mm Combo ऑडियो जैक आदि जैसे फीचर दिए हैं। इन लैपटॉप की कीमत 1,02,990 रुपये दी गई है। जिसे अमेजन से खरीदने पर आपको SBI बैंक कार्ड पर 4000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

BSNL OFFER: बीएसएनएल के प्लान का नहीं तोड़, छोटे रिचार्ज में मिल रही ऐसी सुविधाएं कि जियो का छूटा पसीना

SBI VACANCY 2024: एसबीआई में निकलीं 1040 पदों पर भर्ती, सैलरी मिलेगी छप्परफाड़, इस तारीख तक करें आवेदन

HP Smart Choice Victus Gaming Laptop

एचपी का यह लैपटॉप 13th Gen Intel Core i5-13420H प्रोसेसर के साथ आता हैं। जो 15.6 इंच की Full HD डिस्प्ले में दिया गया है। वहीं ये रिफ्रेश रेट 144hz के साथ आता है। जिसमें आपको 16GB RAM और 512GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, Bluetooth, USB Type-C आदि कई फीचर मिलते हैं। इस लैपटॉप की कीमत 75,990 रुपये है, जिसे आप अमेजन सेल में SBI बैंक कार्ड से 5000 रुपये की छूट में खरीद सकते है।

hp laptop

HP Laptop 15s Laptop

HP का ये लैपटॉप 12th Gen Intel Core i5-1235U प्रोसेसर दिया गया है। जो 15.6 इंच के Full HD डिस्प्ले के साथ हल्के वजन में आता हैं। इसमें आपको 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। लैपटॉप बैकलाइट कीबोर्ड मिलता है। इस एचपी लैपटॉप की कीमत 49,990 रुपये है, जिसे आप Amazon Sale में SBI बैंक कार्ड पर 5000 रुपये की छूट में खरीद सकते हैं।

 

Latest News