Apple iPhone 13 On Discount Offer: Amazon की खत्म हुई Prime Day Sale में आइफोन 13 को लोगों ने खूब पसंद किया और अच्छी खासी बिक्री भी हुई हैं। अब इसी को देखते हुए Flipkart ने चल रही अपने Month End Mobile Fest Sale में इस iPhone को खरीददारी के लिए लिस्टेड किया हैं।

अगर आपने अभी तक Apple iPhone 13 नहीं खरीदा हैं और खरीदना चाहते हैं तो आपके पास यह बेस्ट मौका आया है जब आप इस आईफोन को कई ऑफर्स के साथ बेहद सस्ते दाम में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ घर बैठे ही इसे ऑर्डर करना हैं और यह आपको फास्ट डिलीवर हो जाएगा। चलिए फिर जल्दी से जानें इसपर मिल रहे ऑफर्स के बारे में…

Read More: Sawan Shanivar 2024: सावन के महीने में शनिवार को जरूर करें काम, शनि की ढैय्या व साढ़ेसाती का प्रभाव होगा कम

Read More: देर रात Aamrapali संग जबरदस्त रोमांस से Nirahua हुए बेहाल, बाहों में तो कभी गोदी में उठा करने लगे ये काम, मचा बवाल

Apple iphone 13 jpgApple iphone 13 पर मिल रहे धाकड़ डिस्काउंट ऑफर्स

Flipkart पर चल रही मंथ एंड की सेल में iPhone 13 (Starlight, 128GB) कलर वेरिएंट को 59,900 रुपये में लिस्टेड किया हैं। जिसे 11% की छूट के बाद 52,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। हालांकि इसके दाम को ऑफर्स द्वारा और भी कम किया जा सकता हैं।

ऑफर्स की बात करें तो आप इसे ICICI बैंक कार्ड से 1000 रुपए की छूट पा सकते हैं। साथ ही Flipkart Axis बैंक कार्ड पर 5% का कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं इसके अलावा आपको इस आइफोन पर 46,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। लेकिन इस डिस्काउंट को पाने के लिए आपको इसके सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना होगा अगर इन ऑफर से भी बात नहीं बनती तो आप इसे 8,834 रूपये की ईएमआई ऑप्शन पर खरीद सकते हैं।

Flipkart Month End sale jpg

Apple iphone 13 के जानें दमदार स्पेसिफिकेशन्स

–  अब बात करें iPhone 13 के स्पेक्स की तो इसमें 6.1 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले मिलती है।
– जो सिरेमिक शील्ड A15 Bionic चिपसेट साथ आती है।
– इसमें IP68 रेटिंग दी गई हैं, जो पानी और धूल से बचाता हैं।
– इसमें आपको 4जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट भी मिलते हैं।

Read More: BMW ने मार्केट में लॉन्च किया सब से महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर, डिज़ाइन और लुक है सब से यूनिक

Read More: Armaan Malik की नई ग़लती! Vishal Pandey के पिता पर की घटिया टिप्पणी, दर्शकों का फूटा गुस्सा

कैमरा फीचर और बैटरी

–  कैमरा फीचर की बात की जाएं तो यह रियर ड्यूल कैमरा का सेटअप साथ मौजूद है। जिसका प्राइमरी और सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का दिया गया है।
– वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट साइड में 12MP का फेसिंग कैमरा दिया है।
– पॉवर के लिए इस फोन में 3240mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में आती हैं।

 

 

 

Latest News