Mini Air Coolers Under 2000: 2 हजार रुपये से कम में घर लाएं ये मिनी एयर कूलर, उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत!

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली Mini Air Coolers Under 2000: देश की राजधानी दिल्ली सहित काफी सारे राज्यों में इस समय गर्मी हो रही है। ऐसे में लोग कूलर और एसी का उपयोग करने लगे हैं। बाजार में एसी और कूलर की मांग काफी बढ़ रही है।

ऐसे में हम आपको ऐसे मनी एयर कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 2 हजार रुपये से भी कम है। उनके अमेजन से खरीदा जा सकता है। चलिए इन कूलर के फीचर और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Also Read: Insect Killer: बारिश के दिनों में कीड़े मकोड़े करते हैं नींद हराम? घर में लगाएं ये डिवाइस, हो जाएंगे गायब!

The Black Kite Mini Air Cooling Fan

ब्लैक काइट मिनी एयर कूलिंग फैन काफी किफायती कीमत है। ये 60 सेमी तक हवा फेकने में सक्षम हैं। इसके साथ में इसमें 600 एमएल का वॉटर टैंक है। इसकी खास बात ये है कि इसमें आप यानि कि पानी के साथ आइस क्यूब भी डाल सकते हैं। इसमें एलईडी लइट लगी होती है। इसकी सबसे बड़ी बात ये है कि इसे उपयोग करने में काफी कम बिजली खपत होती है और इसे आप किचन या फिर कहीं भी एडजस्ट कर सकते हैं।

पोर्टेबल मिनी कूलर फैन

ये मिनी कूलर फैन का वजन काफी कम है और इसे कहीं भी लेकर जाया जा सकता है। एक बार टैंक फुल करने पर इसको आप 6 घंटे तक उपयोग कर सकते हैं। इसमें 7 अलग-अलग रंगों की लाइट लगी है। इसके साथ में इससे आवाज भी काफी कम आती है। इस कूलर के फैंन की स्पीड भी खुद से कम या फिर ज्यादा कर सकते हैं। इसकी कीमत 1699 रुपये है और इसे आप अमेजन से भी खरीद सकते हैं।

Also Read: लूट लो.. 10 हजार रुपये की खरीद में मिल रहे 5G फोन्स, Amazon के सुपरस्टोर ने मचाया धमाल

पोर्टेबल मिनी एयर कंडीशनर कूलर

इस मल्टीफंक्शनल एयर कूलर को Humidifier, Purifier और Aroma Diffuser के तौर पर कर सकते हैं। इसमें 7 प्रकार की अलग लाइट्स लगे होते हैं। इसकी खास बात ये है कि ये ड्राइनेस को पूरा खत्म कर देता है। ये अमेजन इंडिया पर 1991 रुपये लिस्ट है और इसके साथ में आपको डिस्काउंट ऑफर मिल जाएगा।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow