लूट लो लूट लो! 7,000 रुपये सस्ते में खरीदें 50MP कैमरा और 8GB रैम वाला फोन, जल्दी उठाएं लाभ

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली Itel P55T Offer: अगर आप कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो अमेजॉन इंडिया पर लाइव आइटेल डेज सेल आपके लिए ही है। आइटेल डेट में कंपनी का शानदार स्मार्टफोन itel P55T बंपर डिस्काउंट के साथ में मिल रहा है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में मेमरी फ्यूजर के साथ में 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक का स्टोरेज दे रही है। ये स्मार्टफोन 7299 रुपये की शानदार डील में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में आप इस स्मार्टफोन की कीमत को 500 रुपये तक और कम कर सकते हैं। इसके बाद ये 7000 रुपये कम में भी आपका बो सकता है।

Also Read: Insect Killer: बारिश के दिनों में कीड़े मकोड़े करते हैं नींद हराम? घर में लगाएं ये डिवाइस, हो जाएंगे गायब!

बैंक डिस्काउंट के लिए आपको एचडीएफसी बैंक के कार्ड से EMI ट्राजैक्शन करना होगा। कंपनी इस स्मार्टफोन पर करीब 365 रुपये का कैशबैक भी पेश किया जा रहा है। ये सेल कल यानि कि 14 जून को खत्म हो जाएगी। आइटेल के इस स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी और 50एमपी का मेन कैमरा मिलेगा।

स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में  720×1612 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ में 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले पेश कर रही है। ये डिस्प्ले डाइनैमिक बार और 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ में आता है। स्मार्टफोन में 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक का स्टोरेज मिल रहा है। कंपनी ने इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc T606 चिपसेट प्रोसेसर दिया है।

Also Read: लूट लो.. 10 हजार रुपये की खरीद में मिल रहे 5G फोन्स, Amazon के सुपरस्टोर ने मचाया धमाल

वहीं फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में रियर में एलईडी फ्लैश के साथ में दो कैमरे भी दिए गए हैं। इनमें 50एमपी का मेन कैमरा और एक सेकेंडरी AI कैमरा भी है। वहीं सेल्फी के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में 8एमपी का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी है। जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

OS की बात करें तो ये स्मार्टफोन android 14 के साथ में आता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए ये स्मार्टफोन में साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में आपको ड्यूल सिम, सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी टाइप सी जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

Also Read: 9 जुलाई को 100W के साथ महंगे फोन्स की बैंड बजाने आ रहा Realme का बवाल मचा देने वाला फोन!

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow