नई दिल्ली: Flipkart Sale On iphone 15: मार्केट में हर किसी को आइफोन 16 के आने का बेसब्री से इंतजार हैं। जिस वजह से इसके पुराने मॉडल्स के दामों में कटौती देखने को मिल रही हैं। अगर आप एक आइफोन लवर्स और iphone 15 खरीदने के लिए कोई सेल देख रहे हैं। तो अब आपके लिए Flipkart की बचत सेल काम आ सकती हैं।

यहां आप आइफोन 15 को इसकी असल कीमत से बेहद कम प्राइस में खरीदकर अपना बना सकते हैं। इसके लिए आपको ऑफर्स का फायदा उठाना होगा तभी ये संभव हैं। अगर आप इसके मिल रहे डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए विस्तार से बताते हैं।

iPhone 15 पर ये मिल रहा तगड़े डिस्काउंट ऑफर

iPhone 15 के कीमत और ऑफर्स की बात करें तो इसका प्राइस 79,900 रुपये हैं। जिसे फ्लिपकार्ट से 18% की छूट दी जा रही हैं। इसके बाद इसकी कीमत 64,999 की रह जाती है। इतना ही नहीं आप ग्राहकों को 50,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा हैं लेकिन इसके लिए आपको इसके सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना होगा।

वहीं, बैंक ऑफर के तहत Selected बैंक कार्ड पर 500 रुपए की छूट मिल रही हैं। और UPI transcatiom करने पर 1000 रुपए की छूट और Flipkart Axis बैंक कार्ड पर 5% का कैशबैक मिल रहा हैं। इसके अलावा आपको 2,886 रुपए की ईएमआई भी मिल रही हैं।

Apple iphone 15 के Specifications

– बात करें फीचर्स की तो इस स्मार्टफोन में 6.1-inch की OLED डिस्प्ले मिलती है, जो डायनेमिक आइलैंड के साथ है।
– यह 2556×1179 का पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ A16 का बायोनिक चिपसेट में आता है।

– कैमरा फीचर के लिए इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है। वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा मिल रहा है।
– इसके साथ ही यह हैंडसेट तीन स्टोरेज वेरिएंट 128GB, 256GB और 512GB में उपलब्ध मिल रहे है।
– ये iPhone 15  iOS 17 अपडेट पर रन करता है।
– पॉवर के लिए इसमें 3,349mAh की बैटरी मिलती है।

iPhone 15 Plus के Specification

– इस फोन में 60 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट साथ मिलता है।
– साथ ही ये 6.70-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है।
– इसका रेजोलूशन 1290×2796 पिक्सल का है।
–  इसमें  आपको 128 जीबी का स्टोरेज साथ मिलता हैं, जो डुअल सिम मोबाइल है।
– इसमें आपको Emergency SOS और Crash Detection जैसे फीचर्स भी मिल रहे है।

 

Jyoti Kumari is an experienced journalist. She has been in the media industry for about 5 years. She started her career with TV 100 News Channel. After this, she has also worked as a producer and anchor...