Flipkart Discount Offer On Motorola Edge 50 Fusion: अगर आप शानदार डिजाइन वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Flipkart Big Bachat Days सेल का काफी काम आ सकता हैं। जहां आप ग्राहको को बजट के अंदर मोटोरोला का एक फाड़ू फोन खरीदने को मिल रहा हैं। जो आपको बेहद पसंद आने वाला है।

हम जिस मोबाइल फोन की बात कर रहे हैं वो Motorola Edge 50 Fusion 5G खरीदने को मिल रहा हैं। जिन्हें आप कई शानदार डिस्काउंट और ऑफर्स के जरिए खरीदा जा सकता हैं। इसके मिलने वाले फीचर्स इतने कमाल के हैं जिस वजह से इन्हें सस्ते में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। आइए, इनपर मिल रहे ऑफर्स के बारे में जानें।

Read More: Avneet Kaur Viral Photos: पर्पल ड्रेस पहन एक्ट्रेस ने दिखाया अपना सिजलिंग अवतार, फोटोज में कर्व्स देख खुली रह जाएंगी आँखें!

Read More: Car Buying Tips: नई कार खरीदने समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना लगेगी गंदी नजर

moto jpg

Motorola Edge 50 Fusion: Flipkart Bachat Sale Offers

इसकी MRP: 25,999 रुपए (Flipkart, 8GB + 128GB स्टोरेज)

डिस्काउंट: 11% का

नया प्राइस: 22,999 रूपये का

बैंक ऑफर: इस बैंक ऑफर्स के जरिए Flipkart Axis बैंक कार्ड पर 5% का कैशबैक साथ दिया जा रहा हैं।

नो कॉस्ट EMI: 1,789 रूपये प्रतिमाह (9 Months)

एक्सचेंज ऑफर: 18,550 रुपए का

Motorola jpg

Motorola Edge 50 Fusion: Specification Detail

इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस हैंडसेट में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है। जो 144Hz के हाई रिफ्रेश रेट के साथ 1600nits की पीक ब्राइटनेस लेवल में आता है। वहीं इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 के प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ ही इसमें आपको Corning Gorilla Glass 5 का डिसप्ले प्रोटेक्शन मिल रहा है।

Read More: PNB To Close These Accounts after the next 10 days! Is your account affected? Know Details

Read More: TVS लांच करने वाला है जल्द ही अपना नया जुपिटर स्कूटर, अपने धाकड़ फीचर्स से रुलाएगा होंडा एक्टिवा को

इसके अलावा इसमें 12GB की RAM और 256GB का स्टोरेज साथ मिल रहा है। जो एंड्रॉयड 14 के आधार पर रन करता है। पावर के लिए इस डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है, जो 68W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में आता है।

फोटोग्राफी का जिक्र करें तो इसके बैक साइड में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का और सेल्फी क्लिक करने कॉल के लिए 32MP का कैमरा दिया जा रहा है। अन्य फीचर्स के लिए इसमें आपको डॉल्बी एटमॉस और IP68 रेटिंग जैसे फीचर्स साथ उपलब्ध मिल रहे है।

Latest News