Apple iPhone 15 Price Down: टेक बाजार में आइफोन की काफी ज्यादा डिमांड हैं। जहां एक तरफ iPhone 16 को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं तो दूसरी तरफ ऐप्पल अपने पुराने मॉडल्स के दामों को घटा बिक्री में लगा रहा हैं। जो आपके लिए किसी गोल्डन चांस से कम नहीं होने वाला हैं। 

अगर आप आईफोन 15 (Apple iPhone 15) का सबसे पॉपुलर फोन खरीदना चाहते है लेकिन न होने की वजह से खरीद नहीं पा रहे हैं तो अब आप Flipkart की Goat Sale से इसे सस्ते दाम में खरीदकर अपना बना सकते हैं। वो कैसे, चलिए  आपको विस्तार से इसके बारे में बताते हैं।

Read More: Honda की बेहतरीन लुक वाली Honda Amaze CNG कार, लाजवाब माइलेज के साथ मिलता है धांसू फीचर्स

Read More: MLC 2024: पोलार्ड के तूफान से मुंबई प्लेऑफ में, नाइट राइडर्स को किया धराशायी

Flipkart GOAT Sale: Price Offer On iPhone 15

आपको जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 15 को पिछले साल 79,900 रुपये में पेश किया गया था। लेकिन अब इसे सेल में सिर्फ 65,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी आपको इसपर 18 परसेंट की छूट मिल रही है। जहां आप इसे खरीदकर अपने पैसों को भी बचत कर सकते हैं।

Flipkart Goat Sale jpg

Bank Or Exchange offer On iPhone 15

अगर आप फोन की पेमेंट Flipkart Axis क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको 3,275 रुपये का कैशबैक मिलेगा। जिसके बाद इसकी कीमत 62,224 रुपये की हो जाएगी। वहीं आईफोन 15 पर 49,000 रुपये का बड़ा एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

लेकिन इस ऑफर को पाने के लिए आपके पास आईफोन 13 या 14 होना चाहिए तभी आपको यह एक्सचेंज ऑफर की पूरी वैल्यू मिल सकती है। इसके बाद आप इसे करीब 22 हजार रुपये के दाम में खरीद सकेंगे। ऐसा ऑफर आपको फिर नहीं मिलने वाला हैं। इसलिए फटाक से इस आइफोन को ऑनलाइन ऑर्डर कर दीजिए।

iphone 15 2 jpg

Read More:Maruti की डिमांड कम करने आयी Hyundai Venue N Line, धांसू डिज़ाइन और शानदार फीचर्स से मचा रही है तहलका

Read More: J&K Terrorist Attack: आतंकियों ने सेना कैंप को बनाया निशाना, जवान घायल, तलाशी अभियान जारी

iPhone 15 Specifications

इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस iPhone 15 आपको 6.1 इंच के सुपर रेटीना XDR डिसप्ले में मिलता हैं। इसमें आपको sheramic shield ग्लास दिया गया हैं। जो 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12MP फ्रंट कैमरा के साथ आता हैं।

वहीं ये फोन USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। यानी आपको इस आइफोन को खरीदने के लिए ज्यादा सोचने समझने की जरूरत नहीं हैं बस फटाक से ऑर्डर कर दिजिए।

Jyoti Kumari is an experienced journalist. She has been in the media industry for about 5 years. She started her career with TV 100 News Channel. After this, she has also worked as a producer and anchor...