24,000 रुपये डिस्काउंट पर मिल रहा Google का धांसू फोन, डील जानकर झूम उठेंगे!

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली Google Pixel 8 Price in India: गूगल का लेटेस्ट स्मार्टफोन पिक्सल 8 फ्लिपकार्ड पर डिस्काउंट के साथ में खरीदने के लिए उपलब्ध है। ये स्मार्टफोन 75,999 रुपये की लॉन्च प्राइस से 12 हजार रुपये कम में मिल रहा है। यहीं नहीं, आप बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट खरीदने के द्वारा 12 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट ले सकते हैं जिससे कुल डिस्काउंट 24 हजार रुपये हो जाएगा। इससे आप पिक्सल 8 को हाल ही में लॉन्च किए गए Pixel 8a की शुरुआती कीमत से भी कम में खरीद सकते हैं।

इसे 50,000 रुपये कम में खरीदें

अगर आप भी 50 हजार रुपये से कम कीमत में खोज रहे हैं तो खरीदारों के लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। जो कि बेहतर कैमरा, क्लीन सॉफ्टवेयर, वायरलेस चार्जिंग और आईपी के साथ में आता है। यदि आप डिवाइस खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Also Read: Insect Killer: बारिश के दिनों में कीड़े मकोड़े करते हैं नींद हराम? घर में लगाएं ये डिवाइस, हो जाएंगे गायब!

देश में पिक्सल 8 की कीमत

पिक्सल 8 का बेस मॉडल 63999 रुपये में बिक रहा है। इस प्रकार 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट 73999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे हेजल, मिंट, ओब्सीडियन और रोज शेड्स में लिस्ट किया गया है। वहीं खरीद के साथ में आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट नॉन ईएमआई, क्रेडिट और जेबिट कार्ड ईएमआई ट्राजैक्शन के द्वारा 8 हजार रुपये की छूट ले सकते हैं।

एक्सचेंज की बात करें तो चुनिंदा मॉडल के एक्सचेंज पर 4 हजार रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है। फ्लिपकार्ट बैंक कार्ड के द्वारा 5 फीसदी कैशबैक भी फोन मिल रहा है। चलिए इसके स्पेशिकेशन के बारे में जान सकते हैं।

Also Read: लूट लो.. 10 हजार रुपये की खरीद में मिल रहे 5G फोन्स, Amazon के सुपरस्टोर ने मचाया धमाल

Google Pixel 8 के स्पेसिफिकेशन

Google Pixel 8 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 6.2 इंच की एफएचडी प्लस ओएलईडी 120 हर्टज स्क्रिन मिलती है, जो कि गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ में आता है और इसमें 2 हजार निट की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें टेनशर जी 3 और टाइटेन एम2 सिक्योरिटी को प्रोसेसर मिलता है। लेटेस्ट एंड्रॉइड पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में गूगल ने पिक्सल 8 के साथ में 7 साल तक अपडेट करने का वादा किया है।

इसके अलावा डिवाइस में 4,575mAh की बैटरी लगी है जो कि 27 वाट वायर्ड और 18 वाट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके साथ में डिवाइस में 50 एमपी का मेन प्लस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड बैक कैरा और 10.5 एमपी का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमं कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूछ 5.3, एनएफसी और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी 3.2 पोर्ट मिलता है।

Also Read: 9 जुलाई को 100W के साथ महंगे फोन्स की बैंड बजाने आ रहा Realme का बवाल मचा देने वाला फोन!

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow