Google Safety Checking Tips: टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ गई हैं आजकल हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता हैं। वहीं कई लाखों और करोड़ो लोग गूगल का इस्तेमाल करते हैं। जहां इंटरनेट चलाने का काम और भी आसान सा हो जाता हैं।

इसके चलते आज के समय फ्रॉड और हैकिंग के मामले भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ जाता हैं। इसलिए अगर आप गूगल में बैकिंग, ईमेल और ऑनलाइन पेमेंट जैसे वर्क करते हैं तो आपको गूगल अकाउंट की सिक्योरिटी के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

Read More: Samsung का यह प्रीमियम स्मार्टफोन के दाम में हुई कटौती, डिस्काउंट देख कहेंगे – अरे! भईया मौज हो गई

Read More: Optical Illusion Quiz: खुद को होशियार समझते हैं, तो 5 अंतर खोजें, 10 सेकंड में पता चल जाएगा आपकी काबिलियत

Google jpg

आज हम आप यूजर्स को Google Safety Check की सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके जरिए आपका अकाउंट कितना सिक्योर है इस फीचर से पता चल जायेगा। आइए, इसके बारे में विस्तार से जानें।

आजकल जितना डिजिटल जमाना हो गया हैं उतने ही फ्रॉड के मामले में भी इजाफा हो रहा हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर ठगी, फ्रॉड और साइबर अटैक के न्यूज देखने और सुनने को मिलती हैं। जिस वजह से लोगों के मन में डर रहता हैं। इसलिए हमेशा कोई भी बैंक का काम या डिजिटल पेमेंट करने पर सावधानी जरूर बरतनी चाहिए।

Fraud jpg

Read More:Bigg Boss OTT 3: Anil Kapoor की डांट के बीच छूटे ये बड़े मुद्दे! आखिर क्यों रणवीर शोरी का होता है पक्षपात

Read More: Ayushman Card के जरिए उठा सकते हैं 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा, जांच करें पात्रता

Google Safety Check का ऐसे करें यूज

  • अकाउंट की सिक्योरिटी को चेक करने के लिए आपको पहले अपने फोन में Google Chrome को खोलना होगा।
  • अब इसके टॉप लेफ्ट साइड पर बने तीन डॉट पर क्लिक करना होगा।
  • अब इसके बाद आपको Safety Check के ऑप्शन पर जाना होगा। यहां पर आपको चेक नाउ ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर इसके बाद आपके गूगल अकाउंट की स्कैनिंग शुरू हो जाएगी।
  • स्कैनिंग के बाद सिक्योर मेल आईडी या फिर पॉसवर्ड डालना होगा
  • इस प्रोसेसर के बाद आपको पता लग जाएगा आपका गूगल अकाउंट कितना सुरक्षित हैं।

इन टिप्स के जरिए आप अपने गूगल अकाउंट को सेफ रख सकते हैं।

Jyoti Kumari is an experienced journalist. She has been in the media industry for about 5 years. She started her career with TV 100 News Channel. After this, she has also worked as a producer and anchor...