सरकार ने लिया 28,200 फोन ब्लॉक करने का फैसला, 2 लाख सिम कार्ड की होगी जांच!

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली Government decided to block 28200 phones: साइबर फ्रॉड पर पर सरकार के द्वारा शिंकजा कसा जा रहा है। विभाग ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने टेलीकॉम कपनियों को निर्देश दिए हैं कि वह 28200 मोबाइल को ब्लॉत करें। इसके साथ में इन फोन के साथ में कनेक्शन वाली 2 लाख सिम कार्ड का फिर से वेरिफिकेशन किया जाए।

डीओटी, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स और राज्य पुलिस के साथ में मिलकर काम कर रहे हैं। इसमें वह साइबर क्राइम और फाइनेंशियल फ्रॉड में गलत तरीके से इस्तेमाल होने वाले टेलीकॉम रिसोर्स को रोकना चाहते हैं। इस पार्टनरशिप की सहायता से साइबर फ्रॉड के नेटवर्क को तोड़ना है। इसके साथ में डिजिटल दुनिया के खतरे से लोगों को बचाना है।

Also Read: Insect Killer: बारिश के दिनों में कीड़े मकोड़े करते हैं नींद हराम? घर में लगाएं ये डिवाइस, हो जाएंगे गायब!

28200 मोबाइल का हुआ इस्तेमाल

मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स और राज्य पुलिस ने मिलकर ये खुलासा किया है कि 28200 मोबाइल यूनिट्स का साइबर फ्रॉड में गलत तरीके से उपयोग हुआ है। डीओटी ने एनालाइज किया है और आगे बताया कि 20 लाख नंबर का इन हैंडसेट में उपयोग किया जा चुका है।

इसके बाद डीओटी ने पूरे देश के टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर को 28200 मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक करने को कहा है। इसके साथ में फौरन 20 लाख मोबाइल कनेक्शन का रिवेरिफिकेशन करने को भी कहा है।

Also Read: लूट लो.. 10 हजार रुपये की खरीद में मिल रहे 5G फोन्स, Amazon के सुपरस्टोर ने मचाया धमाल

डीआईपी पेश किया गया

इससे पहले मार्च में केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव एक डिजिटल इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म को पेश किया जा चुका है, जो कि अलग-अलग स्टेक होल्डर्स के बीच में कॉर्डिनेशन के काम में आता है। इसमें सरकार फाइनेंशियल संस्था जैसे कि बैंक और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य फाइनेंशियल फ्रॉड को रोकना है।

सिम कार्ड के मिस यूज का तरीका

बीते साल अगस्त महीने में ये फैसला किया गया था। टेलीकॉम मिनस्ट्री ने सिम कार्ड डीलर्स का पुलिस और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराना जरूरी कर दिया है। बिजनेस ग्रुप के लिए बिजनेस कनेक्शन के लिए बल्क सिम कार्ड भी कर्मचारी का केवाइसी करने के बाद दिया जाएगा।

Also Read: 9 जुलाई को 100W के साथ महंगे फोन्स की बैंड बजाने आ रहा Realme का बवाल मचा देने वाला फोन!

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow