मिड रेंज में लॉन्च होने वाला है एचएमडी का धांसू स्मार्टफोन, मिलेगा 108MP कैमरा और OLED डिस्प्ले, जानें प्राइस

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली HMD Skyline Launch: नोकिया ब्रांड अपने मजबूत स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है। वहीं इस कंपनी के द्वारा एचएमडी ग्लोबल, स्काईलाइन नाम से एक नया मिड रेंड फोन पेस करने वाली है। इस बारे में फिनिश पब्लिकेशन के द्वारा जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि इस स्मार्टफोन को जुलाई में पेश किया जाएगा और 10 जुलाई बिक्री के लिए दिया जाएगा।

स्काईलाइन को एचएमडी की तरफ से एक प्रीमियम फोन के तौर पर पेश किया जाएगा और कहा जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 47 हजार रुपये होगी। ये 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ में ब्लैक कलर में पेश होगा और इसमें डुअल सिम सपोर्ट होगा। इस फोन का मॉडल TA-1688 है।

एचएमडी स्काईलाइन में मिलेगा जबरदस्त प्रोसेसर

वहीं इसके अलावा इस आने वाले स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नही आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि स्काईलाइन को पहले टॉमकैट कोडनेम दिया गया था। यदि ऐसा होता है तो इसमें 120 हटर्ज रिप्रेश रेट के साथ में एचडी प्लस ओल्ड डिस्प्ले में आने की संभावना है तो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7S जनरेशन 2 प्रोसेसर से लैस होगा।

इसके पीछे की तरफ स्काईलाइन स्मार्टफोन में ट्रिपल सिस्टम होने की बात की जा रही है जिसमें 108 एमपी का मेन सेंसर, एक अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस और एक मैक्रो ये डेप्थ सेंसर होगा। इसमें सेल्फी और वीडियों कॉलिंग के लिए अपकंमिंग एचएमडी स्काईलाइन स्मार्टफोन में 32 MP का कैमरा लैस होगा।

स्मार्टफोन में 33वाट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी इसके साथ में IP67 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग और 4900 एमएएच की बैटरी मिलने की बात हो रही है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 के साथ में प्री-इस्टॉल आएगा। इसके अलावा इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियों स्पीकर्स भी होगा।

HMD Nighthawk होगा बजट फ्रेंडली

वहीं जो भी लोग बजट के मुताबिक स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो उनके लिए HMD Nighthawk नाम के एक अलग से फोन पर भी काम कर रही है। ऐसी उम्मीद की जा ही है कि इसकी कीमत 300 यूरो से कम होगा।

नाइटहॉक में स्काईलाइन के जैसे ही 120 हर्टज रिफ्रिश रेट वाला फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा। इसके साथ में इसमें मजबूत क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर होगा। ये 8जीबी रैम के साथ में आएगा और इसमें 128 जीबी या 256 के स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे।

नाइटहॉक में एक एडिशनल रियर सेंसर के साथ में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा भी होगा और इसमें भी 32 MP का सेल्फी कैमरा होगा। इसमें 5 हजार एमएएच की थोड़ी बड़ी बैटरी होगी। नाइटहॉक में एक हेडफोन जैक भी मिलेगा। दोनों ही मॉडल एंड्रॉयड 14 पर का करेंगे और इसमें स्टीरियों स्पीकर भी होंगे।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow