लो जी ऑनर के आ गए ये तीन धाकड़ फोन! 108MP कैमरा, कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 100W चार्जिंग, देखें कीमत

Ajeet Singh

By

Ajeet Kumar

नई दिल्ली: Honor 200 series smartphone. टेक जगत की सबसे बड़ी और नामी कंपनियों में से एक ओनर ने अपने नए स्मार्टफोन सीरीज को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस ग्लोबल मार्केट में ग्राहकों के लिए लांच किया है। आपको बता दें कि पिछले महीने कंपनी ने इस फोन को अपने घरेलू मार्केट में लॉन्च किया है। तो वही यहां लॉन्च किए गए फोन और ग्लोबल मार्केट में ले गए वेरिएंट के समान स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं। कंपनी ने एक साथ में 3 मॉडल को लॉन्च किया है। जिससे यहां पर इन फोन्स के बारे में जानकारी दे रहे है।

इन तीनों मॉडल में OLED डिस्प्ले के साथ दमदार कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ तगड़ी बैटरी जैसी बड़ी खासियत है तो चलिए आपको बताते हैं। उनके अलग-अलग वेरिएंट की कीमत खासियत स्पेसिफिकेशन के बारे में….

Honor 200 series smartphone कीमत

ऑनर 200 सीरीज स्मार्टफोन ओशन सियान (प्रो), एमरल्ड ग्रीन (स्टैंडर्ड), मूनलाइट व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।

  • ऑनर 200 प्रो की शुरुआती कीमत £699.99 (करीब 75,000 रुपये) है
  • ऑनर 200 की शुरुआती कीमत £499.99 (करीब 53,500 रुपये) है।
  •  ऑनर 200 लाइट की कीमत £279.99 (करीब 30,000 रुपये) है।

Honor 200 series की ऐसी है जबरदस्त खासियतें

डिस्प्ले- ऑनर 200 और 200 प्रो में 6.78 इंच का OLED कर्व्ड डिस्प्ले हैं। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट है और 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। ऑनर 200 के डिस्प्ले में 2664×1200 पिक्सेल का रिजॉल्यूशन मिलता है है, जबकि प्रो मॉडल में 2700×1224 पिक्सेल रिजॉल्यूशन मिलता है।  

कैमरा सेटअप की बात करें तो,  ऑनर 200 और 200 Pro दोनों में ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, बस कैमरा सेंसर में थोड़ा अंतर है।

जिससे ऑनर 200 मॉडल में OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल 1/1.56-इंच का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सेल OIS+EIS टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है।

तो वही वहीं, प्रो वेरिएंट में 50 मेगापिक्सेल 1/1.3-इंच H9000 मेन सेंसर और OIS+EIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। ऑनर 200 और 200 Pro दोनों में ही स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा औ स्मार्टफोन AI कैमरा फीचर के साथ आते हैं।

प्रोसेसर और रैम की बात करें तो Honor 200 मॉडल स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है, जो 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ है। जबकि Honor 200 Pro मॉडल स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर लगा है, जिससे फोन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। दोनों फोन 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5200 एमएएच बैटरी है। हालांकि प्रो वेरिएंट में 66W वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करता है।

Ajeet Kumar के बारे में
Ajeet Singh
Ajeet Kumar छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा, फर्स्ट न्यूज 24X7 में 6 महीने तक कटेंट राइटर बतौर काम किया। इसके बाद आवाज न्यूज ऐप में अपनी सेवाएं दी। मौजूदा समय में पिछले 3 साल से अधिक समय से टाइम्सबुल पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यहां पर बिजनेस, निवेश जैसे बीट पर खबरें लिख रहा हुं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow