नई दिल्ली: How to Use Old Phone: टेक बाजार में एक से बढ़कर नई टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। अब इस चक्कर में लोग पुराने फोन को छोड़ नया स्मार्टफोन खरीद लेते हैं। ऐसे में जब हम पुराने फ़ोन को मार्केट में बेचने जाते हैं तो उसकी इतनी अच्छी कीमत नहीं मिल पाती।

अगर आपके पास पुराना फोन पड़ा हैं और आप उसका यूज नहीं कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने पुराने फोन को कई चीजों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

रिमोट कंट्रोल

अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन हैं लेकिन वो काम करता हैं तो आप इससे स्मार्ट टीवी का रिमोट बना सकते हैं। इसके लिए आपको ‘Smart TV Remote’ ऐप, और स्मार्ट लाइट्स के लिए ‘Philips Hue’ या ‘Smart Life’ ऐप का इस्तेमाल करना होगा। फिर इसे फ़ोन के साथ पेयर कर रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

GPS डिवाइस

आप पुराने फ़ोन का इस्तेमाल मैप देखने के लिए भी यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको Google Maps या Waze जैसी GPS ऐप को फोन में इंस्टॉल करना होगा। फिर फोन को फैक्ट्री रिसेट कर अनयूज्ड पड़े ऐप्स को डिलीट कर दें। इसे कार में एक अच्छे mount पर सेट करें ताकि ड्राइविंग करते समय आप आसानी से लोकेशन देख सकें।

म्यूजिक प्लेयर

आप पुराने फोन से म्यूजिक प्लेयर भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले फ़ोन की फैक्ट्री रीसेट करना हैं ताकि उसमें स्पेस खाली हो जाए। फिर अपनी पसंद के म्यूजिक ऐप्स जैसे Spotify, Gaana, JioSaavn आदि इंस्टॉल कर पसंदीदा गानों को सुन सकते हैं।

कैमरा

आप चाहे तो पुराने स्मार्टफोन का इस्तेमाल घर की सुरक्षा के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आपको ‘Alfred’, ‘AtHome’ जैसी सिक्योरिटी कैमरा ऐप को इंस्टॉल करना होगा। फिर फ़ोन को वाई-फाई से कनेक्ट करें। फिर ऐप को सेटअप कर ऐसी जगह रखें जहां आप निगरानी रखना चाहते हैं।

 

Jyoti Kumari is an experienced journalist. She has been in the media industry for about 5 years. She started her career with TV 100 News Channel. After this, she has also worked as a producer and anchor...