laptop speed increase: काफी स्लो चल रहा हैं आपका Laptop तो ऐसे ठीक करें, चलेगा मख्खन की तरह

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली laptop speed increase: अगर आप कंप्यूटर या फिर लैपटॉप का उपयोग करते हैं तो आपने इसकी लो स्पीड वाली प्रॉब्लम को जरूर पेश किया होगा। मौजूदा समय में लैपटॉप का उपयोग काफी बढ़ गया है। वहीं नया लैपटॉप आने के बाद कुछ दिनों के बाद स्लो हो जाता है।

काफी बार ये समस्या सॉफ्टवेयर के अपडेट होने या फिर हार्डवेयर पुराना होने के कारण होने लगती है. लेकिन यदि आपका लैपटॉप नया है और इसकी स्पीडकम है तो इसके दूसरे कारण भी हो सकते हैें।

जानकारी के लिए बता दें आज के समय लैपटॉप का उपयोग काफी बढ़ गयाहै। ज्यादा उपयोग होने के कारण से इसकी कैशेमेमोरी पर इसका असर पड़ता है। कैशे मेमोरी कम होने की वजह से लैपटॉप काम करते समय स्लो भी हो जाता है और इसके साथ ही ये हैंग भी होने लगता है।

अगर आप लैपटॉप की स्पीद ठीक रखना चाहते हैं तो आपको अपने ब्राउजर की कैशे मेमोरी को क्लीयर करते रहना चाहिए। चलिए जानते हैं कि कैसे आप कैशे क्लीयर करके लैपटॉप की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

विंडोज लैपटॉप कैशे क्लीयर करें

अगर आपके पास विंडोज सिस्टम है तो आपको कैशे मेमोरी क्लीयर करने के लिए स्टार्ट मेन्यू को ओपन करना होगा और फिर डिस्क क्लीनअप सर्च करें इसके बाद आपको ड्राइव सुनकर ओके पर क्लिक करना होगा। अब आपको फाइल्स टू डिलीट लिस्ट में टैंप्रेरी फाइल और दूसरी कैशे फाइल्स को सेलेक्ट करना है। सबसे आखिरी ऑप्शन में आपको ओके पर क्लिक करके डिलीट फाइल्स बटन पर क्लिक करना होगा।

माइक्रोसॉफ्ट से कैशे क्लीयर करें

अगर आप माइक्रोसॉफ्ट में कैशे क्लीयर करना चाहते हैं तो पहले आपको ऐड को ओपना करना होगा। अब आपको दाहिनें तरफ तीन बने डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग के ऑप्शन पर विजिट करना होगा। अब आपको प्राइवेसी, सर्च एंड सर्विसेज के ऑप्शन पर विजिट करना होगा। अब आपको क्लीयर ब्राउजिंग वाले डेटा सेक्शन पर Choose Whatto clear पर क्लिक करना होगा। अब आपको टाइम रेंज में ऑल टाइम वाले ऑप्शन को चुनना होगा। इसके बाद आपको कैच इमेज एंड फाइल्स के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इसके आखिर में आपको क्लीयर नाउ के बटन पर क्लिक करना होगा।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow