Infinix लॉन्च करने जा रहा कम कीमत का 108MP कैमरा फोन, जानें क्या होगी कीमत

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली Infinix Note 40 5G price: 21 जून को देश के मार्केट में Infinix Note 40 5G लॉन्च के लिए काफी रेडी है। ये स्मार्टफोन Infinix Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G के बाद तीसरा स्मार्टफोन होगा। इनफ्निक्स का ऐलान है कि नोट 40 5जी फ्लिपकार्ट के जरिए पेश होगा।

वहीं Infinix Note 40 5G वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करने के साथ में आने वाला देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन माना जा रहा है। चलिए लॉन्च से पहले Infinix Note 40 5G की कीमत के बारे में जानते हैं।

Also Read: Insect Killer: बारिश के दिनों में कीड़े मकोड़े करते हैं नींद हराम? घर में लगाएं ये डिवाइस, हो जाएंगे गायब!

Infinix Note 40 5G की देश में कीमत

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो देश में इनफ्निक्स नोट 40 5जी की कीमत 15,999 रुपये होगी। ऑफिशियल कीमत पेश करने पर इसकी कीमत ज्यादा होगी। जो कि करीब 1500 रुपये से 2 हजार रुपये से ज्यादा हो सकती है। यानि कि इनफ्निक्स नोट 40 5जी की कीमत असल में देश में करीब 17999 रुपये हो सकती है।

वहीं बात सामने आ चुक है कि यूजर्स को स्मार्टफोन को 1333 रुपये मंथली की नो- कॉस्ट EMI पर आसानी से खरीद सकेंगे। इसलिए देश में कीमतों की अटकलें 15 हजार रुपये से 20 हजार रुपये के बीच में हो सकती है।

Also Read: लूट लो.. 10 हजार रुपये की खरीद में मिल रहे 5G फोन्स, Amazon के सुपरस्टोर ने मचाया धमाल

Infinix Note 40 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

वहीं Infinix Note 40 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो इसमें 120 हर्टज का रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्प्ले है।

Infinix Note 40 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 का चिपसेट दिया गया है। इनफ्निक्स नोट 40 5जी में 108 मेगापिक्सल ओआईएस प्राइमरी कैमरा और 2एमपी प्लस 2 एमपी का सेंसर भी लगा है। सेल्फी के लिए आपको 32एमपी का फ्रंट कैममरा मिलता है। स्मार्टफोन में 45 वाट वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 20 वाट मेगसेफ वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी लगी है। ये स्मार्टफोन Android 14 पर काम करता है।

Also Read: 9 जुलाई को 100W के साथ महंगे फोन्स की बैंड बजाने आ रहा Realme का बवाल मचा देने वाला फोन!

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow