फाड़ू डील! गिर गए iPhone 14 Plus के दाम, 26000 रुपये की बड़ी छूट में बनाएं अपना!

Jyoti Kumari

नई दिल्ली: iPhone 14 Plus Flipkart Discount Offer: ऐपल आईफोन का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता हैं। जहां यूजर्स हजारों रूपये खर्च कराने को तैयार रहते हैं। अगर आप बड़ी स्क्रीन वाला iPhone खरीदना चाह रहे हैं तो आपके एक गुड न्यूज हैं। जहां आपको ज्यादा पैसे खर्च किए बिना Flipkart पर iPhone 14 Plus खरीदने को मिल रहा हैं।

- Advertisement -

इसे आप भारी छूट के साथ कई ऑफर्स के साथ खरीद सकते है। अगर आप इस डील को मिस नहीं करना चाहते हैं तो आप इसे फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर के साथ कम कीमत में खरीद सकते है। आइए, जानते हैं इस डील के बारे में…

iPhone 14 Plus पर कितनी मिल रही छूट ?

इसके कीमत की बात करें तो यह 128GB स्टोरेज वेरिएंट iPhone 14 Plus की कीमत Flipkart पर 55,999 रुपये में लिस्टेड की गई है। जो 23901 रुपये की फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिलता हैं। अगर आपके पास HDFC बैंक का कार्ड है, तो आप इसे 4,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट में भी खरीद सकते है।

- Advertisement -

इसके बाद इसकी कीमत घटकर 51,999 रुपये की हो जाती है। इसके अलावा, पुराने आइफोन जैसे iPhone 12 और iPhone 13 को एक्सचेंज करने पर 26,000 रुपये की छूट मिल रही हैं। इसके बाद आप इसे सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।

iPhone 14 Plus के क्या हैं धांसू Specifications

– इसमें आप ग्राहकों को 6.7 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले मिलती है।

- Advertisement -

– प्रोसेसर के तौर पर इसमें A15 का Bionic चिपसेट दी गई है।

– इसकी ब्राइटनेस 1200 निट्स की दी गई है, जो सिरेमिक शील्ड ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ आता है।

- Advertisement -

– वहीं कैमरा की बात करें तो इस डिवाइस में आपको ड्यूल रियर कैमरा का सेटअप दिया है। जिसका प्राइमरी कैमरा 12MP का दिया है, जिसका दूसरा कैमरा 12MP का दिया है।

– इसके साथ ही फ्रंट में सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा दिया गया है।

– पावर के लिए इसमें 4232mAh की बैटरी दी गई है। जो 15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में उपलब्ध है। जो वाटर रेसिस्टेंट के साथ आता हैं।

–  वहीं ये Midnight, Purple, Starlight, Blue, Red और Yellow कलर वेरिएंट में आता हैं, जिसे आप अपने पसंद अनुसार खरीद सकते है।

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -
Share This Article