बड़ा कैमरे के साथ DSLR को टक्कर देने आ रहा iPhone 16 Pro! झटपट देखें लीक हुए खास फीचर्स

Ajeet Singh

By

Ajeet Kumar

नई दिल्ली: iPhone 16 launch Updates. दुनिया की स्मार्टफोन सेगमेंट में बादशाह कंपनी एप्पल ग्राहकों के लिए जल्दी बड़ी खुशखबरी दे सकती है। क्योंकि कंपनी हर साल अपने एप्पल सीरीज के नए स्मार्टफोन को लॉन्च करती रहती है। ऐसे में कंपनी के हर साल होने वाले लॉन्च इवेंट को लेकर ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं। एप्पल इसे कंपनी जल्दी इससे कर सकती है।

दरअसल साल 2024 में कंपनी का जबरदस्त 16 लाइनअप अगले सितंबर में लांच होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि ग्राहकों के लिए अच्छी बात है कि इससे जुड़े डिटेल्स और फीचर्स सामने आ गए हैं। जो आप के लिए जानना जरुरी है। तो चलिए यहां पर आप को बताते हैं।

Also Read: Insect Killer: बारिश के दिनों में कीड़े मकोड़े करते हैं नींद हराम? घर में लगाएं ये डिवाइस, हो जाएंगे गायब!

इन जबरदस्त खासियत में आ रही iPhone 16 सीरीज

साल 2024 के की तीसरी तिमाही में होने वाला एप्पल लॉन्चिंग इवेंट कर सकती है,जिसमें अपना iPhone 16 लाइनअप पेश करेगा। ग्राहकों के लिए खास बात यह हैं। कि नए डिवाइस से लेकर कुछ जरुरी खासियतें सामने आई है, जिसमें iPhone 16 Pro में पहले के मुकाबले बड़ा कैमरा मॉड्यूल मिलेगा।

आप को बता दें कि iPhone अपने कैमरा खासियत के लिए जानी जाती है, जिससे नए लीक में जबरदस्त खासियत होने वाली है। लीक खबरों में इस बताया जा रहा हैं, कि इस साल पहले से बड़े कैमरा सेंसर्स आईफोन का हिस्सा बनेंगे, जिसका सीधा असर बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी के तौर पर होगा।

Also Read: लूट लो.. 10 हजार रुपये की खरीद में मिल रहे 5G फोन्स, Amazon के सुपरस्टोर ने मचाया धमाल

तो वही  माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर iPhone 16 Pro की सामने आई कुछ फोटोज में बड़ा कैमरा कटआउट दिख रहा है। पोस्ट करने वाले यूजर ने लिखा हैं कि iPhone 16 Pro केस में कैमरा मॉड्यूल बहुत बड़ा है। जिससे माना जा रहा हैं कि iPhone 16 Pro में पहले के मुकाबले बड़े कैमरा सेंसर्स मिलने जा रहे हैं।

कुछ ऐसा होगा कैमरा और डिस्प्ले साइज

कंपनी नए iPhone में 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दे सकती हैं, जोजो 12MP लेंस के मुकाबले चार गुना बेहतर रेजॉल्यूशन ऑफर करेगा। इस तरह फोटोज में ज्यादा डीटेल्स कैप्चर किए जा सकते हैं। पहले से बेहतर अल्ट्रा-वाइड लेंस और नया टेलीफोटो सेंसर कैमरा में मिल सकता है।

तो वही iPhone 16 लाइनअप के डिस्प्ले साइज बड़ी हो सकती है, सामने आई जानकारी में iPhone 16 Pro का डिस्प्ले साइज पिछले मॉडल के मुकाबले 0.2 इंच बढ़ सकता है। इस तरह स्क्रीन का साइज 6.1 इंच से बढ़कर 6.3 इंच हो जाएगा। तो वही दोनों डिस्प्ले 1600nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर कर सकते हैं और HDR कंटेंट देखते वक्त यूजर्स को जबरदस्त अनुभव होगा।

Also Read: 9 जुलाई को 100W के साथ महंगे फोन्स की बैंड बजाने आ रहा Realme का बवाल मचा देने वाला फोन!

Ajeet Kumar के बारे में
Ajeet Singh
Ajeet Kumar छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा, फर्स्ट न्यूज 24X7 में 6 महीने तक कटेंट राइटर बतौर काम किया। इसके बाद आवाज न्यूज ऐप में अपनी सेवाएं दी। मौजूदा समय में पिछले 3 साल से अधिक समय से टाइम्सबुल पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यहां पर बिजनेस, निवेश जैसे बीट पर खबरें लिख रहा हुं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow