चंद घंटे में भारत में तबाही मचाने आ रहा 1TB स्टोरेज वाला Moto का धाकड़ स्मार्टफोन! कीमत एक टॉप जितनी

Timesbull

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola आज यानी 17 अक्टूबर को भारतीय मार्केट में Moto E22s फोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह एक 4जी फोन है, खबरों की मानें तो इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम हो सकती है। क्योंकि मोटोरोला ने मोटो ई32 को 10,499 रुपये में लॉन्च किया था। नए स्मार्टफोन की ब्रिकी फ्लिपकार्ट के जरिये उपलब्ध होगी। तो चलिए स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।

- Advertisement -

इसे भी पढ़ेंः यूं फटाफट करें पीएफ का पैसा चेक, जानिए आसान तरीका

इसे भी पढ़ेंः पीएफ कर्मचारियों का खिला चेहरा, अकाउंट में आएंगे इतने हजार रुपये

- Advertisement -

आपको बता दें कि यह डिवाइस यूरोपीय बाजार में पहले से ही उपलब्ध है, इसलिए हम स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन पहले से ही जानते हैं। Moto E22s 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जो HD+ रेजोल्यूशन पर काम करेगा। पैनल 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए एक डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।कथित तौर पर स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G37 SoC चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी का ये स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आएगा। कथित तौर पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस बॉक्स से बाहर Android 12 पर काम करेगा।

आगामी Moto E22s में पीछे की तरफ दो कैमरे शामिल किये जा सकते हैं, जिसमें एक 16-मेगापिक्सल प्राथमिक सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर दिया जा सकता है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। 4जी फोन के साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ-साथ फेस अनलॉक के साथ आने की उम्मीद है। Moto E22s स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 10W चार्जिंग को स्पोर्ट करेगा। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन की कीमत 10 हजार रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

- Advertisement -

 

- Advertisement -

Latest News

Share This Article