नई दिल्ली: Motorola Moto G53 Smartphone: हाल ही में लॉन्च हुआ मोटोरोला का ये धांसू फोन मार्केट में गदर मचा रहा है, कंपनी का दावा है कि स्टोर पर इस फोन की खरीदने की भीड़ सी लगी रहती है। आप यहां पर सोच रहे होगें की किस फोन की यहां पर बात हो रही है, दरअसल यहां पर बात हो रही है मोटोरोला मोटो जी53 (Motorola Moto G53) के बारे में तो एक बजट में आने वाला स्मार्टफोन है।

ये भी पढ़ें- सिर्फ 500 रुपए में घर लाएं Cooler, गर्मी में दाम बढ़ने से पहले खरीदें डिस्काउंट ऑफर में..

गौरतलब है कि मोटोरोला कंपनी फोन के मामले में एक पॉपूलर और पूरानी कंपनी है, जिसके फोन मार्केट में हाथों-हाथ सेल हो जाते है। ग्राहकों का कंपनी पर दशकों से भरोसा है। आज हम यहां मोटोरोला के ऐसे ही बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं जिसका नाम मोटोरोला मोटो जी53  है।

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में अनेकों फीचर्स मिल रहे हैं। कंपनी ने आसमानी इस कलर वाले फोन 12GB RAM, साथ में 7900mAh का पॉवरफुल बैटरी बैकअप के साथ जबरदस्त फीचर्स दिए है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में।

मोटोरोला मोटो जी53 (Motorola Moto G53) में ये जबरदस्त स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

 Motorola Moto G53 डिस्प्ले-  Moto G53 फोन में मिलने वाली डिस्प्ले 6.5 in की हैं, जो 269 पीपीआई आईपीएस LCD स्कीन से लैस है। वही डिस्प्ले का 120 Hz रिफ्रेश रेट है।

 Motorola Moto G53 की परफॉरमेंस- बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए फोन  फोन में Octa core (2.3 GHz, Dual core, Kryo 465 + 1.8 GHz, Hexa Core, Kryo 465) प्रोसेसर दिया गया है। जिससे मोटोरोला मोटो G53 एक बढ़िया फोन है।

 Motorola Moto G53 में कैमरा सेटअप- कंपनी ने Moto G53 में 50 MP का मेन कैमरा के साथ 8 MP Dual कैमरा दिया है, रात में रोशनी के लिए इसमें LED फ्लैश भी मिलता है। वही यूजर्स अच्छी सेल्फी और विडियों कॉलिग कर पाए तो इसके लिए 16 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G, 3G, 2G को सपोर्ट करता है। वही सेंसर के मामले में Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer सेंसर भी दिए गए हैं।इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं।

ये भी पढ़ें- Airtel का बड़ा धमाका, सिर्फ एक रिचार्ज में बंपर डेटा के पाएं कई मस्त सुविधाएं

 Motorola Moto G53 कीमत

कंपनी का ये फोन काफी कम कीमत में सेल हो रहा है, भारतीय बाजार में मोटोरोला मोटो G53 (Motorola Moto G53 ) कीमत 22990 है। जो आसानी से ऑनलाइ खरीदा सकता है।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...