वीवो ओप्पो को धूल चटाने दो 32MP सेल्फी कैमरा में गया नया Xiaomi फोन, देखें कीमत और खूबियां

Ajeet Singh

By

Ajeet Kumar

नई दिल्ली:Xiaomi 14 Civi launch.  देश के स्मार्टफोन बाजार में आखिरकार चीनी फोन मेकर कंपनी शाओमी ने अपना Civi सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। अब यह स्मार्टफोन इस साल के फ्लैगशिप सीरीज में शामिल हो गया है। तो वही आप को बता दें कि कंपनी ने Civi सीरीज़ को चीन में 2021 में लॉन्च किया गया था, जिससे अब भारतीय मार्केट में तगड़ी पेशकश कर दी है।

तो वही Xiaomi 14 Civi कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज को काफी सस्ते बजट में लाया गया है, इस फोन में 12 जीबी तक रैम और 50MP के दो कैमरा और दो 32MP के सेल्फी कैमरा है, तो चलिए यहां पर आप को बताते हैं इन फोन्स के बारे में….

Xiaomi 14 Civi कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने ग्राहकों के लिए Xiaomi 14 Civi को तीन कलर वैरिएंट क्रूज़ ब्लू, माचा ग्रीन और शैडो ब्लैक (मैट फ़िनिश) में उपलब्ध कराया है, जिससे यहां पर कीमत और ऑफर की बात करें तो Xiaomi 14 Civi के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 42,999 रुपये, जबकि दूसरे वेरिएंट 12GB रैम और 512GB स्टोरेज  की कीमत 47,999 रुपये है।

तो वही फोन की पहली सेल 20 जून को दोपहर 12 बजे होगी। ग्राहक इस फोन को  Flipkart और Xiaomi India की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं। कंपनी सेल में ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 3,000 रुपये की छूट दे रही है

Xiaomi 14 Civi डिस्प्ले

Xiaomi 14 Civi में 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन, HDR10+ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ 6.55-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है।

Xiaomi 14 Civi प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज

हुड के नीचे फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट है। नया Xiaomi फोन 12GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है।

Xiaomi 14 Civi कैमरा सेटअप

तो वही फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में OIS के साथ 50MP Leica Summilux प्राइमरी कैमरा, 2x ज़ूम के साथ 50MP Leica टेलीफोटो कैमरा और 12MP Leica अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। फ्रंट में 32MP का प्राइमरी सेल्फी कैमरा और 32MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल रहा है।

Xiaomi 14 Civiबैटरी और चार्जिंग सपोर्ट

न में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी है।

Xiaomi 14 Civi सॉफ्टवेयर अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स

 Xiaomi 14 Civi एंड्रॉयड 14 पर आधारित लेटेस्ट परओएस चलाता है। इसमें वाई-फाई 6, एनएफसी, एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर भी मिलते हैं।

Ajeet Kumar के बारे में
Ajeet Singh
Ajeet Kumar छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा, फर्स्ट न्यूज 24X7 में 6 महीने तक कटेंट राइटर बतौर काम किया। इसके बाद आवाज न्यूज ऐप में अपनी सेवाएं दी। मौजूदा समय में पिछले 3 साल से अधिक समय से टाइम्सबुल पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यहां पर बिजनेस, निवेश जैसे बीट पर खबरें लिख रहा हुं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow