आ गया आईफोन के टक्कर में Nokia का ये धांसू स्मार्टफोन! लुक, फीचर्स और कीमत को देख उछल पड़ेगें फैन्स

Timesbull
Nokia G11 Plus 
Nokia G11 Plus 

नई दिल्ली: फ़ोन सेगमेंट की सबसे बड़ी पुरानी कंपनी नोकिया अब स्मार्टफोन सेगमेंट में ऐसे फ़ोन ला रही है जिसके आगे आईफोन, सैमसंग, वनप्लस जैसी कंपनियों के फ़ोन फेल हो जा रहे हैं। ग्राहकों के लिए अच्छी बात ये है की कम कीमत में अच्छी खासी खासियत के साथ यह फ़ोन खरीदने को उपलब्ध हो जाते हैं। वही हाल ही में कंपनी ने Nokia G11 Plus  लाँच किया है जो कंपनी का लेटेस्ट जी सीरीज फोन का है। जो इस त्यौहार पर लोगों की पहली पंसद बनते जा रहे हैं, अगर आप इसको खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां पर जान लें सभी सभी खासियत के डिटेल……

- Advertisement -

ये भी पढ़ें- Bajaj, TVS और Honda के बाइक की छुट्टी करने आ गई Keeway शानदार Bike, लुक और डिजाइन ऐसा धांसू देखते ही करेगा खरीदने का मन

Bajaj, TVS और Honda के बाइक की छुट्टी करने आ गई Keeway शानदार Bike, लुक और डिजाइन ऐसा धांसू देखते ही करेगा खरीदने का मन

- Advertisement -

आप को बता दें कि  लॉन्च से पहले, डिवाइस को फुल फीचर्स के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड किया गया था। वही Nokia G11 Plus  स्मार्टफोन ने इस साल जून में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेश किया था। ग्राहकों के लिए Nokia G11 Plus 13,000 रुपये में मौजूद है। 

Nokia G11 Plus की खासियत

- Advertisement -

कम कीमत में आने वाले इस फोन में कंपनी ने चुन-चुन कर खासियत से लैस किया है। Nokia G11 Plus में  आंतरिक रूप से, Nokia G11 Plus एक Unisoc T606 चिपसेट से लैस है। 6.51 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन HD+ और वॉटरड्रॉप नॉच है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। 

डिवाइस में बैक पैनल पर एक कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें एक 50MP मुख्य सेंसर 2MP डेप्थ लेंस के साथ जोड़ा गया है। 8MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर है। फोन के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज पैक के साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट में इसे बढ़ाया जा सकता हैष   G11 Plus में 5,000mAh की बैटरी 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे लेक ब्लू और चारकोल ग्रे रंगों में पेश किया गया है।

Nokia G11 Plus की कीमत

Nokia G11 Plus के एकमात्र 4GB + 64GB वैरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। स्मार्टफोन को ब्रांड के ऑनलाइन स्टोर, रिटेल आउटलेट्स के साथ-साथ पूरे देश में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।

- Advertisement -

Latest News

Share This Article