अगर आप भी एक बेहतरीन टैबलेट खरीदने का सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट की गोट सेल में आपको OnePlus’s के OnePlus Pad पर आपको धांसू डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। इस बेहतरीन टैब पर आपको डिस्काउंट 25 जुलाई तक मिलने वाला है, क्योंकि यह सेल 25 जुलाई तक चलने वाली है।

OnePlus Pad 1 jpg

इस बेहतरीन टैब के 12gb रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत मात्र 28,999 रुपए है। बैंक ऑफर के बाद इस इससे टैबलेट पर आपको धांसू का डिस्काउंट और मिलने वाला है। तो चलिए इस टैब के बारे में पूरी डिटेल्स को अच्छे से जानते हैं।

Read More: Motorola के वाटरप्रूफ स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Fusion को खरीदें अब सस्ते में, मिल रहा है 1500 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट

Read More: ओ तेरी! 50,000 रुपये के अंदर घर लाएं ये Best Smart TV, मिलेगा थिएटर जैसा एक्सपीरियंस

OnePlus Pad की कीमत और ऑफर्स

बात की जाए इस बेहतरीन टैब के कीमत और चल रहे ऑफर्स के बारे में तो इस वनप्लस पेड के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 27,999 रूपये है और इस टैब के हायर वेरिएंट 12 जीबी राम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 28,999 रूपये है।

OnePlus Pad: फ्लिपकार्ट सेल में मिल रहा है धांसू डिस्काउंट!

फीचर विवरण
कीमत 8GB + 128GB: ₹27,999, 12GB + 256GB: ₹28,999
ऑफर्स ₹1500 का डिस्काउंट HDFC Bank क्रेडिट कार्ड EMI पर, ₹1250 का इंस्टेंट डिस्काउंट Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर
डिस्प्ले 11.61 इंच IPS LCD, 2000 x 2800 पिक्सल
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9000
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 based OxygenOS 13.1
बैटरी 9510mAh
चार्जिंग 67W फास्ट चार्जिंग

अगर आप इस टैब की खरीदारी एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर करते हैं तो आपको 1,500 रूपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। और अगर आप इस टैब की खरीदारी एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको 1250 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इस डिस्काउंट के बाद इस बेहतरीन टैब की कीमत और भी ज्यादा किफायती हो जाएगी। ये डिस्काउंट आपको दोनों ही वैरिएंट पे मिलने वाला है।

OnePlus Pad का डिस्प्ले और प्रोसेसर

OnePlus Pad jpg

बात की जाए इस बेहतरीन टैब के डिस्प्ले और प्रोसेसर के बारे में तो इस बेहतरीन टैब में आपको11.61 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्पले मिल जाती है। इस डिस्प्ले की रेजोल्यूशन 2000 x 2800 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस टैब में आपको मीडिया टेक डायमंड सिटी 9000 मिलने वाला है और यह टैब एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 13.1 पर रन करता है।

Read More: Yamaha की अब तक की सबसे पावरफुल Hybrid स्कूटर ने मचाई धूम, 70km/l माइलेज के साथ जानिए कीमत

Read More: Samsung का AI फीचर वाला 5G फोन बिक रहा आधी कीमत में, लिमिटेड हैं ऑफर जल्द करें ऑर्डर

OnePlus Pad की बैटरी और चार्जिंग

बात की जाए OnePlus Pad के बैटरी डिपार्टमेंट और चार्जिंग के बारे में तो इस बेहतरीन टैब में आपको 9510 mAh की शानदार बैटरी मिल जाती है, जो 67 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जिसकी मदद से आपका टैब काफी जल्दी चार्ज होजायेगा। इस बेहतरीन टैब में आपको लाजवाब बैटरी बैकअप मिलने वाला है यह टैब आपको दो दिनों का बैटरी बैकअप आसानी के साथ प्रोवाइड करने वाला है।

Mudassir Ali, A seasoned writer with a passion for sports, business, government schemes, and technology. With three years of experience, I bring insights and analysis to the forefront on the "Times Bull"...