OnePlus Pad Price Reduced: स्मार्टफोन टेक कंपनी वनप्लस के हाल ही में हुए समर लॉन्च इवेंट में अपना लेटेस्ट प्रीमियम एंड्रॉयड टैबलेट – वनप्लस पैड 2 को पेश किया है। जहां एक तरफ मार्केट में पैड 2 के लॉन्च हुआ उसके ठीक एक हफ्ते बाद चीनी कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए वनप्लस पैड की कीमत को घटा दिया हैं।

अगर आप इस टैबलेट को की तक में है लेकिन बजट ज्यादा होने की वजह से खरीद नहीं पाए तो अब आपको यह शानदार मौका मिल रहा है जहां आप वनप्लस के पद को बेहद ही सस्ते दाम में खरीद कर इसका पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए, जानते हैं इसकी नई कीमत के बारे में…

Read More: चोरी या फिर गुम हो गए स्मार्टफोन से घर बैठे ब्लॉक करें UPI ID, जानें ये आसान प्रोसेस

Read More: Bank FD से ज्यादा रिटर्न दे रही ये Post Office Scheme, जानें ब्याज दर और मैच्योरिटी पीरियड

क्या हैं OnePlus Pad की नई कीमत

वनप्लस ने भारत में अपने वनप्लस पैड को दो वेरिएंट 8GB+128GB और 12GB+256GB में पेश किया था। जिनकी कीमतें क्रमशः 37,999 रुपये और 39,999 रुपये की है। पहली गिरावट के बाद, 128GB वेरिएंट 3,500 रुपए की कटौती के बाद 32,999 रुपये में बिक रहा हैं। वहीं इसके 256GB वेरिएंट को 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता हैं। आप इन वनप्लस पैड को हेलो ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदकर अपना बना सकते है।

OnePlus tablet jpg

OnePlus Pad के क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स जानिए

– इस पैड में आपको 11.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है।
– जो 144hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट साथ 500 निट्स तक की ब्राइटनेस साथ आती है।
– वहीं ये OnePlus Pad आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर काम करता है।
– परफॉर्मेंस के तौर पर इस टैबलेट में Mediatek Dimensity 9000 दिया गया है।
– इस टैबलेट में 12GB की रैम और 256GB का स्टोरेज साथ दिया गया है।

Read More: Gold Price Falls: मंगलवार को ताश के पत्तों की तरह बिखर गए गोल्ड की कीमत, इतना सस्ता हुआ 10 ग्राम सोना

Read More: Union Budget 2024: 300 यूनिट तक फ्री मिलेगी बिजली, 20 लाख तक कभी भी ले सकेंगे लोन, जानें बजट के बड़े ऐलान

OnePlus Pad Camera Or Battery 

– कैमरा फीचर के तौर पर इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। वहीं वीडियो कॉल के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
– वनप्लस का ये टैबलेट स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है।
– पावर के लिए इस OnePlus Pad में 9510mAh की बैटरी दी गई है। जो 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में मौजूद है।

Latest News