Oppo A17: ओप्पो एक के बाद एक अपने 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करते जा रहा है। अब इस बार कंपनी ने आईफोन जैसी डिजाइन वाले नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह ओप्पो के पॉपुलर ए सीरीज का नया स्मार्टफोन Oppo A17 हैं। इस फोन में आपको लेख ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन मिल जाते हैं।

यह भी पढ़ें:-गजब! दीवाली पर Nokia लाया कम बजट में ये धांसू स्मार्टफोन, लुक और फीचर्स ऐसे जो कर देगा iphone को फेल

Oppo A17 स्पेसिफिकेशन

ओप्पो a71 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ एक्सटेंडेड रैम का फीचर भी मिलता है। फिलहाल इसे मलेशिया में लॉन्च किया गया है, जहां इसमें 4GB रैम के साथ 64GB का स्टोरेज मिल जाता है। इस फोन की कीमत वहां पर ₹10,600 रखी गई है।

इसमें 6.56 इंच का डिस्पले मिलता है जो एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आता है। वह इसका प्रोसेसर मीडियाटेक का नया Helio P35 चिपसेट है जो आपके फोन को डीसेंट परफॉर्म करने में मदद करता है। इसमें दिया गया 4GB रैम को आप अपने सुविधानुसार बढ़ा भी सकते हैं। इसके कैमरे की क्वालिटी भी काफी अच्छी है।

जहां आपको रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलता है, वही सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर में आपको 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है जो आपके फोटो की क्वालिटी को और भी बढ़ा देगा।

कैमरे और स्टोरेज के अलावा इस फोन का बैटरी भी काफी शानदार है। इसमें आपको 5000mh का बैटरी मिलेगा जो सुपर पावर सेविंग मोड और सुपर नाइट टाइम स्टैंडबाई के फीचर के साथ आता है। इस फीचर्स के जरिए आप अपने फोन को लंबे समय तक चला सकते हैं।

ओप्पो काफी कुछ समय से अपने एक से बढ़कर एक शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च कर रहा है। भारत जैसे प्राइस एफिशिएंट मार्केट में कंपनी की है स्मार्टफोन काफी चलेंगे। जहां पहले कंपनी ज्यादा कीमत पर अपने स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही थी, वही अब बजट में भी ओप्पो धूम मचा रही है।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...